WWE NXT चैंपियन बॉबी रुड और 2017 हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए कर्ट एंगल की ट्विटर पर बहस हुई। इस बहस में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल ने बॉबी रुड को WWE की रिंग में मैच के लिए ललकारा है क्योंकि इससे पहले एक टी-शर्ट सामने आई थी जिसमें कर्ट एंगल ने एक सुपरस्टार को एंगल लोक दिया है, जिस पर बॉबी ने सवाल किया था। हालांकि अभी तक मैच के लिए रुड ने कोई जवाब नहीं दिया है। 48 साल के कर्ट एंगल और 39 साल के बॉबी रुड लंबे वक्त तक एक साथ TNA में काम कर चुके हैं। इन दोनों के बीच फैंस को काफी रोमांचक और ऐतिहासिक मैच देखने को मिले, इतना ही नहीं इन दोनों सुपरस्टार की दुश्मनी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।
फिलहाल, कर्ट एंगल ने WWE में वापसी कर ली है और अपने कई इंटरव्यू में उन्होंने रिंग में उतरमे की इच्छा जाहिर की थी, दूसरी और बॉबी रुड NXT में चैंपियन है और मेन रोस्टर का अहम हिस्सा है। दरअसल, प्रो रैसलिंग टीस ने हाल ही में कर्ट एंगल पर एक टी-शर्ट लॉन्च की है, जिसमें कर्ट अपना एंगल लोक दे रहे हैं। जिसके बाद दोनों के बीच बवाल हुआ।
तस्वीर को देख कर लग रहा है कि कर्ट एंगल इस टी-शर्ट में शायद बॉबी रुड को एंगल लोक दे रहे हैं क्योंकि TNA में काफी बार एंगल ने रुड पर अपना एंगल लोक लगाया है। हालांकि तस्वीर में सिर्फ अंदाजा है ये पूरी तरह से तय नहीं है कि इसमें बॉबी रुड है। इन सब के बाद दोनों के बीच बयानबाजी का दौर शुरु हो गया। जिसमें बॉबी रुड ने इस मुद्दे की शुरुआत की।
बॉबी के ट्विट को देखते हुए कर्ट एंगल भी चुप नहीं रहे और उन्होंने भी इसका जवाब देते हुए रुड पर निशाना साधा। बातों-ही-बातों में कह दिया कि तुम एंगल लोक का हिस्सा रहे चुके हो, जिसको वो भूल नहीं सकते। वहीं कर्ट ने ट्विट के बाद बॉबी को एक बार फिर से रिंग में लड़ने की चुनौती दी।
दोनों ने एक दूसरे पर निशाना साधते हुए अपनी इच्छा तो जाहिर कर दी है लेकिन आने वक्त में इस कहानी में क्या नया मोड़ आता है ये देखना दिलचस्प होगा। शायद फैंस को कर्ट और बॉबी का मैच देखने को मिल जाए। ये वैसा ही नजरा होगा जैसा TNA में देखने को मिलता था। खैर, कर्ट को हॉल ऑफ फेम सेरेमनी में जॉन सीना द्वारा सम्मानित किया जाएगा, जिसका आयोजन रैसलमेनिया से दो दिन पहले होगा। जबकि बॉबी रुड NXT TakeOver में अपना चैंपियनशिप का टाइटल पूर्व चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डीफेंड करेंगे।