कर्ट एंगल ने कॉनर मैक्ग्रेगर को लड़ने की चुनौती दी

कर्ट एंगल पिछले 18 सालों से रैसलिंग की दुनिया में हैं। 8 साल उन्होंने WWE में बिताए जबकि बाकी 10 साल TNA में बिताए। जनवरी 2016 में TNA छोड़ने के बाद वो इंडिपेंडेंट सर्किट पर लड रह हैं। हाल ही में UFC के दिग्गज कॉनर मैक्ग्रेगर ने WWE के बारे में अपशब्द कहे। उनके इस बयान पर काफी सारे WWE सुपरस्टार ने उनकी कड़ी आलोचना की और करारा जवाब दिया। कर्ट एंगल ने कॉनर को कड़ा जवाब दिया। इस बात को बढ़ाते हुए मैक्ग्रेगर ने जॉन सीना को एक नाकामयाब बॉडी बिल्डर कहा। कर्ट एंगल ने स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटिड को इंटरव्यू देते हुए मैक्ग्रेगर द्वारा दिए गए बयान पर करारा जवाब देते हुए कहा, "कॉनर को UFC में बहुत पसंद करते हैं या फिर उनसे नफरत की जाती है, इस बात के लिए मैं उन्हें क्रेडिट देता हूं। लेकिन किसी दूसरे प्रोफेशनल के बारे में कमेंट करना, जिसके बारे में आप नहीं जानते, ये बहुत गलत बात है। उस चीज के बारे में बात मत करो, जिसकी बारे में आपको कुछ नहीं पता हो"। "मैं कॉनर को गिराकर उन्हें नॉकआउट कर सकता हूं। कॉनर एक पॉलिस्ड फाइटर हैं। मेरे सामने कॉनर ज्यादा देर नहीं टिक पाएंगे। मेरे लिए उनको हराने में कोई परेशानी नहीं आएगी"। आगे बोलते हुए पूर्व ओलंपिक चैंपियन कर्ट एंगल ने कहा, "मैं कॉनर को चैलेंज करता हूं और कहता हूं कि मेरे साथ आकर रिंग साझा करेगे। एक बार वो ऐसा कर लेंगे तो उन्हें पता चल जाएगा कि ये कितना कठिन काम है"। इस बात की पूरी संभावना है कि मैक्ग्रेगर सिर्फ लोगों का ध्यान अपनी ओऱ खींचने के लिए ऐसा बोल रहे हैं। 20 अगस्त को UFC 202 में उनकी फाइट नेट डायज के साथ होगी। शायद इसी कारण की वजह से उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जिससे उनके लेकर लोग बातें करें और उनकी आने वाली फाइट को हाइप मिले। क्या आप सोचते हैं कि कॉनर मैक्ग्रेगर कभी WWE की रिंग में आ पाएंगे, अगर वो आते हैं तो उनका प्रतिद्वंदी कौन होगा।