Create

कर्ट एंगल ने ब्रॉन स्ट्रोमैन की तुलना खुद के साथ की

WWE रॉ के जनरल मैनेज कर्ट एंगल ने मसल एंड फिटने को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कई सारी बातों को लेकर अपने विचार रखे। कर्ट ने रॉ के अपने फेवरेट सुपरस्टार्स के बारे में भी बताया। कर्ट एंगल ने ब्रॉन स्ट्रोमैन की तुलना खुद के साथ की। उनका कहना था कि वो प्रो रैसलिंग में एमैच्योर रैसलिंग करने के बाद आए थे और उनका प्रो रैसलिंग का कोई भी बैकग्राउंड नहीं था। यही कहानी ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ भी है, वो एक पावर लिफ्टर थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन और कर्ट एंगल दोनों ने ही WWE में बहुत सफलता हासिल की है। कर्ट ने बयान देते हुए कहा, "मैं कभी भी किसी और के साथ खुद की तुलना करना पसंद नहीं करता। लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी तेजी के साथ अपने आप पर काम कर रहे हैं। वो कामयाबी के रास्ते हैं, अगर स्ट्रोमैन अपने आप को फिट रखने में कामयाब होते हैं, तो हैवीवेट रैसलरों की लिस्ट में अपना बड़ा नाम बना लेंगे। उन्होंने अभी तक काफी शानदार काबिलियत दिखाई है। रॉ के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रोमन रेंस के बारे में बोलते हुए कर्ट ने कहा कि रेंस को बतौर स्पोर्ट्स एंटरटेनर ऊंचाई पर पहुंचना बाकी है। उन्होंने कहा कि रोमन रेंस काफी शानदार रैसलर हैं। आपको बता दें कि कर्ट एंगल WWE एटिट्यूड एरा के बड़े ही फेमस सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो 1996 के अटलांटा ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर चुके हैं। गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद उन्होंने WWE जॉइन की। वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में आने से पहले एक पावरलिफ्टर थे। पावरलिफ्टर के तौर पर उन्होंने कई सारे खिताब जीते हैं। स्ट्रोमैन ने WWE करियर की शुरुआत वायट फैमिली के सदस्य के तौर पर की थी। 2016 में हुए ड्राफ्ट के बाद वो रॉ के सबसे फेवरेट और दमदार रैसलर बन गए हैं।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment