Create

कर्ट एंगल ने ब्रॉन स्ट्रोमैन की तुलना द अंडरटेकर के साथ की

WWE मंडे नाइट रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल का इंटरव्यू हाल ही में द रैसलिंग एस्टेट ने लिया और उस दौरान उनसे कई मुद्दों पर बात हुई। इंटरव्यू के दौरान एंगल ने मॉन्स्टर अमंग मैन ब्रॉन स्ट्रोमैन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में स्ट्रोमैन भी उसी जगह पहुंच जाएंगे, जहां इस समय द अंडरटेकर हैं। इसके अलावा उनके मुताबिक विंस मैकमैहन भी स्ट्रोमैन को काफी पसंद करते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने करियर की शुरूआत वायट फैमिली के मेंबर के तौर पर की थी, लेकिन पहली बार ब्रांड के अलग होने के बाद वो एक मुख्या प्लेयर बन गए। वो काफी कम समय में ही मेन इवेंट स्टार बन गए, खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि उनके पास इंडिपेंडेट रैसलिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है। यह बात तो साफ है कि WWE के पास बिग मैन के लिए काफी बड़े प्लान है। कर्ट एंगल का जो विश्वास स्ट्रोमैन के ऊपर है, वो दिखाता है कि वो कितना अच्छा कर रहे हैं। एंगल ने स्ट्रोमैन की तारीफ करते हुए कहा, "मैंने पिछले हफ्ते ही ब्रॉन स्ट्रोमैन को यह बात कही थी कि अगर वो फिट रहे, तो आने वाले सालों में वो अंडरटेकर के लेवल तक पहुंच सकते हैं। आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो एक एथलीट नहीं है। हालांकि जो काम उन्होंने अपने ऊपर किया है, वैसा ही कुछ मैंने बस अंडरटेकर के साथ ही देखा है।" कर्ट एंगल और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों ही रॉ रोस्टर का एक अहम हिस्सा हैं और दोनों ही ट्रिपल एच के साथ लड़ सकते हैं। द गेम को रॉ के जनरल मैनेजर और मॉन्स्टर अमंग मैन से बचकर रहना चाहिए। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जिस तरह का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से रहा है, उसको देखते हुए कर्ट एंगल द्वारा की गई तारीफ को सही माना जा सकता है। फैंस भी इसी बात की उम्मीद कर रहे होंगे कि स्ट्रोमैन ऐसे ही आने वाले सालों में अच्छा करते रहे।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment