अमेरिका के लिए ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले कर्ट एंगल ने हाल ही में Comicbook.com से बात की। कर्ट एंगल ने WWE में दोबारा वापसी, एजे स्टाइल्स समेत कई सारे मुद्दों पर बात की। WWE में दोबारा वापसी के सवाल पर कर्ट एंगल ने बात करते हुए कहा, "वापसी करने पर मुझे एक अच्छा मैच, सही प्रोग्राम चाहिए। मैंने ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन से इस बारे में बात की है औऱ उन लोगों की भी दिलचस्पी नजर आ रही है। उन्हें ये नहीं पता कि ये कब औऱ कैसे किया जाएगा"। कर्ट एंगल से पूछा गया कि वापसी करने पर वो किस स्टार के साथ लड़ना पसंद करेंगे। इस पर जवाब देते हुए कहा, "अगर मैं पहले वापसी करता तो डैनियल ब्रायन से साथ लड़ना पसंद करता। अब शायद वो नहीं लड़ पाएंगे। अब वापसी करने पर मैं सैथ रॉलिंस के साथ लडना चाहूंगा। उनमें काफी काबिलियत है और वो दुनिया के सबसे बेहतरीन रैसलरों में से एक हैं"। "मैं रोमन रेंस, रूसेव, केविन ओवंस और रूसेव जैसे स्टार्स के साथ भी लड़ना पसंद करुंगा"। इंटरव्यू के दौरान एजे स्टाइल्स के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, "एजे स्टाइल्स हमेशा से ही शानदार मैच देते हैं। एजे स्टाइल्स दुनिया में सबसे बेहतरीन रैसलरों में से एक हैं क्योंकि वो सब कुछ कर सकते हैं। स्टाइल्स की काबिलियत काफी शानदार है। मैं एजे स्टाइल्स की तुलना शॉन माइकल्स के साथ करूंगा। हालांकि एजे, शॉन माइकल्स से ज्यादा एथलेटिक रैसलर हैं। एजे एक स्पेशल रैसलर हैं।