WWE रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल फिलहाल कोरे ग्रेव्स के साथ अपनी पोजीशन को लेकर एक स्टोरीलाइन में हैं। बताया जा रहा है कि इस कहानी का अंत पुरानी दुश्मनी के साथ होगा। रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टजर का कहना है कि ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल और ट्रिपल एच के बीच मैच होगा जिसके बाद ये स्टोरीलाइन खत्म होगी। विंस मैकमैहन ने रैसलमेनिया 33 की अगली रात मंडे नाइट रॉ में कर्ट एंगल को रॉ का जनरल मैनेजर बनाया था, जिसके बाद से कर्ट हर एपिसोड में दिखे हैं। हालांकि कुछ हफ्ते पहले ग्रेव्स और एंगल को बैकस्टेज दिखाया गया जिसमें दोनों कुछ अपनी नौकरी को लेकर बातें कर रहे हैं। कुछ समय पहले ग्रेव्स को एक मैसेज आया था जिसमें कर्ट एंगल को WWE के लिए बेकार बताया गया था। डेव मेल्टजर ने स्टोरीलाइन पर बात-चीत करते हुए कहा कि ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन टीवी पर वापसी करने वाले हैं। मेल्टजर ने ये भी बताया कि कर्ट, इन दोनों के लिए रिंग में अाएंगे लेकिन उन्हें इसकी किमत चुकानी पड़ सकती है। ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन ने रैसलमेनिया के बाद से ब्रेक लिया था। ट्रिपल एच को रैसलेमनिया 33 में एक शानदार मैच में सैथ रॉलिंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जबकि उस मैच में स्टेफनी टेबल पर गिर गई थी जिसके बाद उन्हें चोट आई थी। रैसलमेनिया से पहले रॉ के एपिसोड में स्टेफनी ने पूर्व जनरल मैनेजर मिक फोली को निकल दिया था। रैसलमेनिया के बाद कर्ट ने उनका पद संभाला और कहा जा रहा है कि कुछ वैसा ही कर्ट के साथ भी किया जाएगा लेकिन नौकरी को बचाने के लिए वो ट्रिपल एच से लड़ेंगे और स्टोरीलाइन का आगाज करेंगे। हालाकि मेल्टजर ने ये साफ नहीं किया कि इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच कब और कहां होगा लेकिन ये अंदाजा लगाया है कि इनका मैच शायद समरस्लैम या फिर सर्वाइवर सीरीज में हो सकता है।