"ब्रॉक की धमकी से मुझे फर्क नहीं पड़ता, मुझे सिर्फ अपना काम करने से मतलब है"

Ankit

इस हफ्ते रॉ का एपिसोड पिट्सबर्ग में हुआ जो जनरल मैनेजर कर्ट एंगल का हॉम टाउन है। कर्ट के सैगमेंट से रेड ब्रांड के धमाकेदार शो की शुरुआत हुई और उन्होंने बताया कि कैसे 21 साल पहले उन्होंने ओलंपिक मेडल जीता था जबकि लगभग 12 साल बाद वो WWE के साथ यहां आए है। इतने में लैसनर ने एंट्री की और कर्ट एंगल को कंपनी छोड़ने की धमकी दी। हालांकि कर्ट एंगल को पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर की धमकी से कोई फर्क नहीं पड़ा। कर्ट ने WWE.com को दिए एकसक्लूसिव इंटरव्यू में साफ कह दिया कि उन्हें सिर्फ अपना काम करना है और किसी की धमकी उन्हें उनके काम करने के अंदाज से रोक नहीं सकती ।

youtube-cover

"मैं रॉ का जनरल मैनेजर हूं, मेरा काम है अच्छे मैच बुक करना सही तरीके से रेड ब्रांड को चलाना। मुझे लगता है कि फेटल 4वे मैच समरस्लैम के लिए बेहतर मैच है। हां अगर ब्रॉक हार गए और कंपनी को छोड़ देते है तो WWE के लिए बड़ा नुकसान होगा, लेकिन लैसनर टाइटल हार गए तो देख जाएगा आगे क्या करना है। मैं सिर्फ अपना काम कर रहा हूं। " इस हफ्ते पॉल हेमन ने कर्ट एंगल पर आरोप लगाएं थे कि वो नहीं चाहते है कि ब्रॉक के पास ये टाइटल रहे जिसके लिए उन्होंने फेटल 4वे मैच रखा है। साथ ही धमकी भी दे दी कि अगर लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हार गए तो वो दोनों कंपनी को अलविदा कह देंगे। पिछले हफ्ते की रॉ में कर्ट एंगल ने एलान कर दिया कि समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को फेटल 4वे मैच में डिफेंड करेंगे। हालांकि इस हफ्ते के लिए तीनों का ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला जिसको रोमन रेंस ने जीत लिया। इससे पहले ब्रॉक ने अपना खिताब रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में समोआ जो के खिलाफ डिफेंड किया था। खैर, इस साल का दूसरा सबसे बड़ा पीपीवी समरस्लैम है जो 20 अगस्त को ब्रुकलिन में होने वाला है। देखना होगा कि ब्रॉक की धमकी से क्या होता है या फिर फैंस को नया यूनिवर्सल चैंपियन मिलता है।