WWE के अंदर अंडरटेकर को अपना आखिरी मैच लड़े हुए 4 महीने से ऊपर हो चुके हैं और अभी भी इस बात को लेकर कोई आधिकारिक घोषण नहीं हुई है कि रोमन रेंस के खिलाफ हुआ मैच अंडरटेकर का आखिरी मैच था या नहीं। हालांकि इस बीच कई बड़े नामों ने आकर यह बात कही कि फैंस ने अभी तक द फिनम को आखिरी बार नहीं देखा है। कल यह बात WWE हॉल ऑफ फेमर और "मे यंग" क्लासिक टूर्नामेंट के अनाउंसर जिम रॉस ने कही थी, तो अब उसी बात को मंडे नाइट रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने भी दोहराया है। इस साल हुए रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के खिलाफ मिली हार के बाद द अंडरटेकर ने रिंग के अंदर अपनी ट्रेडमार्क जैकेट और हैट को बीच में ही छोड़ कर वो वहां से चले गए थे। उसके बाद से ही उनके रिटायरमेंट की बात सामने आने लगी थी, लेकिन अबतक न ही खुद डैडमैन और WWE ने इस बात की कोई आधिकारिक घोषण नहीं की है। हाल में उनके फेसबुक पेज पर हुए सवाल और जवाब सेशन में रॉ के मौजूदा जनरल मैनेजर कर्ट एंगल से कई मुद्दों पर बात हुई और उसमें से एक थी क्या अंडरटेकर का रैसलिंग करियर समाप्त हो चुका है? इसके जवाब में एंगल ने कहा, "मेरे हिसाब से अभी उनका करियर खत्म नहीं हुआ है और यह सिर्फ मेरी राय है। बात रैसलिंग की करें, तो अभी भी टेकर के साथ रैसलमेनिया के साथ मैच लड़ना मेरा सपना है। इसके अलावा हर कोई डैडमैन को मेनिया में देखना चाहता है।" उसी इंटरव्यू में कर्ट एंगल ने रॉक से टाइटल जीतना, रैंडी ऑर्टन के साथ काम करना और रैसलमेनिया में शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स के बीच हुए मैच की बात की। अभी के लिए अंटरटेकर का क्या प्लान है, यह बात सिर्फ वो ही जानते हैं। टेकर ने समरस्लैम में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन अभी भी उम्मीद की जा सकती है कि वो रॉ में नजर आ जाए।