इस मंडे नाईट रॉ में कर्ट एंगल और कोरी ग्रेव्स के टेक्स्ट मैसेजों के रहस्य का निष्कर्ष उस समय निकलते देखा जब इस बात का खुलासा हुआ कि जेसन जॉर्डन, कर्ट एंगल के बेटे हैं। कुछ फैंस को इस खुलासे से निराशा हुई और उन्होंने यह महसूस किया कि यह थोड़ा एंटी क्लाइमेक्स था। ये एक बड़ा सिकरेट था। कर्ट एंगल से इसके बाद एंडी रीड ने एक बड़ा सवाल किया। और कर्ट एंगल ने कहा की मैं पहले से ये सोच रहा था की जब मैं जेसन जॉर्डन से मिलूंगा तो मेरी प्रतिक्रिया कैसी रहेगी। क्योंकि पिछले 20 साल से मैं ये नहीं जानता था की वो मेरा बेटा है। इस हफ्ते रॉ में एक छोटे सैगमेंट में कर्ट एंगल ने एक बड़े रहस्य का पर्दा उठाया। इस खुलासे को लेकर काफी दिनों से हलचल मच रही थी। इंटरनेट पर अफवाहों की भरमार छा गई थी। लेकिन बाद में ये खुलासा हुआ की अमेरिकन एल्फा के सदस्य जेसन जॉर्डन कर्ट एंगल एक बेटे है। जेसन जॉर्डन और कर्ट एंगल ने रिंग में जश्न भी मनाया और गले मिले। रैने यंग ने इसके बाद दोनों का इंटरव्यू भी लिया था की वो कैसे इस स्थिति को निभा रहे है। क्या ये बात जेसन जॉर्डन के करियर के लिए खतरा बन सकती है? कर्ट एंगल ने कहा की मैं अपने आप से पूछ रहा था की मैं इस करेक्टर के लिए अपना माइंडसैट कैसे तैयार करूं। कर्ट एंगल ने कहा कि,' मैं मन ही मन सोच रहा था की आखिर 20 साल बाद कैसे मिलूंगा और मेरा व्यव्हार कैसा रहेगा। मैं सोच रहा था की अगर ये सब सच है तो मैं कैसा महसूस करूंगा?। अब अगले हफ्ते होने वाले रॉ में इन सब बातों का पूरी तरह खुलासा हो जाएगा। क्योंकि इस हफ्ते इस सैगमेंट को ज्यादा लंबा नहीं खींचा गया था। अगले हफ्ते पता चलेगा की कंपनी इस स्टोरीलाइन को कैसे आगे बढ़ाएगी। जेसन जॉर्डन को हो सकता है कि थोड़ा बहुत पुश मिल सकता है। अब ये देखने वाली बात होगी की पिता-पुत्र की जोड़ी कैसे इस ब्रांड में काम करेगी।