ऐसा लग रहा है कि रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल जब अगली बार रिंग में होंगे तो वो पुराने अंदाज में नजर नहीं आएंगे। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से इशारा किया है कि वह अगले मैच में नए रिंग गियर में दिखाई देंगे। कर्ट एंगल को इस साल WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था और उसके बाद उन्हें मिक फोली की जगह रॉ की जीएम बनाया गया था। कर्ट एंगल ने बीमार रोमन रेन्स का जगह लेते हुए TLC पे-पर-व्यू इवेंट के दौरान रिंग में वापसी की। इस दौरान उन्होंने डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाते हुए द मिज़, सीजेरो, शेमस, ब्रॉन स्ट्रोमेन और केन को हराया। इंस्टाग्राम पर एंगल द्वारा अपलोड की गई तस्वीर से यह पता चलता है की काम चल रहा है और यह WWE और TNA के पिछले कुछ डिज़ाइनों के जैसे ही दिखता है जो अक्सर अमेरिकन फ्लैग के रंगों को शामिल करता है। एंगल ने WWE में अपना अंतिम गियर सिंग्लेट 2006 में जब उन्होंने साबू का ECW वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर मैच के दौरान पहना था जो कि नीले, लाल, सफेद और काले रंग का एक मिश्रण था। कर्ट एंगल के इस खुलासे से यह प्रतीत होता है की इस गोल्ड मेडलिस्ट का यह टीएलसी मैच आखिरी मुकाबला नहीं होगा। एंगल को रैसलमेनिया में अपना अगला मैच के लिए इंतजार करना होगा, लेकिन न्यू ऑरलियन्स शो के लिए किसी विरोधी की अफवाह नहीं आई है। हालांकि यह साफ नहीं है लेकिन उनका सामना ट्रिपल एच या जेसन जॉर्डन से हो सकता है । यह भी हो सकता है की वह सर्वाइवर सीरिज में वह टीम रॉ की अगुआई करें । लेखक – साइमन, अनुवादक – तनिष्क सिंह तोमर