रॉ के जनरल मैनेजर और WWE दिग्गज कर्ट एंगल हमेशा ही सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से बात-चीत करते है। वहीं इस बार कुछ ऐसा ही देखने को मिला, कर्ट एंगल के फैन ने स्मैकडाउन के सुपरस्टार एजे स्टाइल्स के लिए पूछा, कर्ट ने स्टाइल्स की काफी तारीफ की साथ ही ये भी इशारा किया कि वो द फिनोमिलन के खिलाफ WWE में लड़ना चाहते हैं। आपको बता दें कि कर्ट एंगल और एजे स्टाइल्स दोनों WWE का अहम हिस्सा है लेकिन अभी तक इन दोनों सुपरस्टार्स ने WWE की रिंग में मैच नहीं लड़ा है, जबकि TNA का हिस्सा रहते हुए इनके मैच हमेशा यादगार रहे है। दोनों एक दूसरे की इज्जत करते है जबकि कर्ट ने स्टाइल्स को रैसलिंग का दिग्गज बताया है।
वहीं कर्ट एंगल से एजे स्टाइल्स फिनोमिनल के लिए उनकी राय पूछी गई तो एंगल ने कुछ इस तरह से जवाब दिया- "एजे आज के वक्त का बेस्ट रैसलर हैं, उनका अलग अंदाज है उन्होंने एक बड़ा मुकाम बना दिया है, मैंने एजे के साथ काफी अच्छे मैच दिए है उम्मीद करता हूं कि फिर से मौका मिले। " हालांकि अभी इन दोनों का मैच देखना नामुमकिन लग रहा है क्योंकि दोनों ही सुपरस्टार अलग अलग ब्रांड के है। कर्ट एंगल अभी रोस्टर का हिस्सा नहीं है तो कहना गलता नहीं होगा कि फैंस को इस शानदार मैच के लिए काफी वक्त का इंतजार करना होगा। खैर, कर्ट और एजे स्टाइल्स WWE रिंग में कब भिड़ेंगे ये कहा नहीं जा सकता लेकिन जब भी इस कंपनी में इनका मैच होगा तो वो किसी यादगार पल से कम नहीं होगा।