हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल ने रैसलिंग हब न्यूजलैटर को अपना इंटरव्यू दिया। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। उनका कहना था कि हॉल ऑफ फेम ही वो यहां पर चाहते थे, और मैं सभी के साथ काम करने के लिए तैयार हूं। कर्ट एंगल का कहना था कि," वो सभी चाहते थे कि मुझे हॉल ऑफ फेम मिले, इसके बाद वो मुझसे बात करना चाहते थे। हालांकि इसके बाद उनके कोई प्लान कंफर्म नहीं है,हां अंदाजा लगा सकते है"। 2006 के बाद पहली बार इस साल एंगल को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। इसके बाद उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे है। काफी फैंस ये जानना चाहते है कि रैसलमेनिया के बाद वो किस रोल में नजर आएंगे। हाल ही में फैंस ये अंदाजा लगा रहे थे कि एंगल रॉयल रंबल में नजर आएंगे, लेकिन वो यहां नजर नहीं आए। ये भी कहा जा रहा था कि एंंगल अमेरिकन अल्फा के मैनेजर के तौर पर काम करेंगे। सबसे बड़ी अफवाह ये है कि जब रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली को निकाल दिया जाएगा तो उनकी जगह कर्ट एंगल ने नए जनरल मैनेजर बनेंगे। एंगल ने इस मामल में कहा कि, "अगर हॉल ऑफ फेम ही मेरे लिए अंतिम चीज है तो मैं इससे खुश हूं। अगर कंपनी ने मेरे साथ काम करने की इच्छा जाहिर की चाहे वो कोई भी रोल हो तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं। अगर रैसलिंग के लिए भी मुझसे कहा जाए तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं"। हालांकि ये सब फैसले अंत में WWE और कर्ट एंगल को ही लेना है। WWE ऑफिशियल की तरफ से अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है। लेकिन फैंस चाहते है कि एंगल जल्द वापसी करें। तो सभी को उम्मीद है कि जल्द ही एंगल WWE में किसी मुख्य रोल में नजर आएंगे।