कर्ट एंगल और जॉन सीना का आपस में काफी लंबा इतिहास रहा है। सीना का WWE में डेब्यू मैच कर्ट एंगल के साथ ही हुआ था। लेकिन इसके बाद से ये दोनों कभी एक दूसरे से नहीं भिड़ पाए। लेकिन इस बार की सर्वाइवर सीरीज में दोनों आमने सामने आए। और ये काफी स्पेशनल मोमेंट था। खासतौर पर उनके लिए जो इनके रैसलिंग इतिहास को जानते थे। ये कर्ट एंगल के लिए भी खास पल था क्योंकि अब ये सुनाई दे रहा है कि कर्ट एंगल अब जॉन सीना के साथ एक बड़े मैच के लिए तैयार हैं। कर्ट एंगल ने कई ड्रीम मैच यहां पर लड़े हैं और आगे भी लड़ेंगे। जब जॉन सीना और ने कर्ट एंगल को सर्वाइवर सीरीज में लॉक लगाया तो वो उस रात का खास पल था। हालांकि रिंग में और भी सुपरस्टार मौजूद थे। जब ट्वीटर पर इन दोनों का एक छोटा वीडियो पोस्ट किया गया तो फैंस ने इसे जमकर पसंद किया। क्योंकि इन दोनों लैजेंड्स को एक साथ देखने हर फैंस का ड्रीम होता हैं। Things always come full circle.#SurvivorSeries@REALKurtAngle@JohnCenapic.twitter.com/BE2ILqZ4GA — WWE Universe (@WWEUniverse) November 20, 2017 अगर जॉन सीना के साथ मैच के लिए कहा जाए तो कर्ट एंगल इस बात से जरूर सहमत होंगे। उऩ्होंने इस बात का जवाब भी WWE यूनिवर्स को दिया। उन्होंने कहा कि देखा जाएगा। जिसका मतलब है कि वो चाहते है कि आगे उनका मुकाबला जॉन सीना के साथ हो। “Full circle. Nobody can deny these two are among the very best. Question is, will it occur again in a one on one??? We will see. @JohnCenahttps://t.co/zxBBzhofz4 — Kurt Angle (@RealKurtAngle) November 21, 2017 कर्ट एंगल अभी भी रिंग में शानदार रैसलिंग कर रहे है। उनके शरीर का शेप काफी शानदार हैं। वो एक फुल टाइम परफॉर्मर भी अभी बन सकते हैं। वो इस चीज के लिए डिजर्व करते हैं।