WWE रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने WWE 2k18 को प्रमोट करने के लिए सोशल का इस्तेमाल किया। इसकी साथ एक पोस्ट के दौरान उन्होंने इशारा भी किया कि आने वाले वक्त में उनका मुकाबला रिंग में सैथ रॉलिंस के खिलाफ हो सकता है।
रैथ रॉलिंस और कर्ट एंगल के मैच के लिए इसलिए उम्मीद कि जा रही है क्योंकि कर्ट एंगल का अभी ड्रीम मैच होना बाकी है। कर्ट एंगल अपने वक्त के शानदार रैसलर्स में से एक थे। WWE 2K गेम एडिशन से एंगल और सैथ रॉलिंस की स्टोरीलाइन बनती दिख रही है। कर्ट एंगल को अभी तक रिंग में वापसी के लिए WWE की मेडिकल टीम से मंजूरी नहीं मिली है। वहीं सैथ रॉलिंस कंपनी के बड़े सुपरस्टार्स में से एक है जो इस वक्त मेन रोस्टर का अहम हिस्सा है। कुछ समय से कहा जा रहा है कि कुछ महीनों बाद एंगल की स्टोरीलाइन ट्रिपल एच के साथ दिखाई जाएगी और कर्ट एंगल अपना रिटायरमेंट मैच रैसलमेनिया 34 में द गेम के खिलाफ लड़ेंगे। वीडियो गेम के प्रोमोशन के बाद कयास लगाया जा रहा है कि जल्द इस मैच को अंजाम दिया जा सकता है। खैर,कर्ट एंगल अभी WWE में रॉ के जनरल मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सैथ रॉलिंस ने डीन एम्ब्रोज के साथ मिलकर रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को जीता है।
Published 01 Sep 2017, 13:48 IST