रैसलिंग कम्यूनिटी में इन दिनों कर्ट एंगल को लेकर काफी सारे बातें चल रही हैं। WWE रॉ में उनकी और कोरी ग्रेव्स की किसी अज्ञात शख्स द्वारा किए गए मैसेज की स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस स्टोरी से 18 जुलाई को होने वाली रॉ में पर्दा उठेगा। फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं कि आखिर रॉ में कौन आएगा और उसके बाद कर्ट एंगल का रॉ के जनरल मैनेजर के तौर पर क्या भविष्य होगा। कर्ट एंगल ने हाल ही में फेसबुक पर फैंस के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान फैंस ने रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल से कई तरह के मुद्दों पर सवाल किया, जिसका एंगल ने बड़ी ही बेबाकी के साथ जवाब दिया। एक रैसलिंग फैन ने कर्ट एंगल से सीएम पंक की वापसी और उनके MMA करियर को लेकर सवाल किया था, इस पर कर्ट एंगल ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि सीएम पंक रैसलिंग में वापसी करेंगे। उनका MMA करियर खत्म हो चुका है। पंक को वही करना चाहिए, जिसमें वो बेस्ट हैं।" आपको बता दें कि सीएम पंक की मुखरता और WWE के साथ सही संबंध नहीं होने की वजह से पंक ने कंपनी छोड़ पिछले साल UFC में डैब्यू किया था। जहां उन्होंने अपने पहले ही मैच में मिकी गॉल के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। द अंडरटेकर की वापसी से जुड़े सवाल पर कर्ट एंगल ने जवाब दिया, "मैं कर्ट एंगल को वापसी करते हुए रिंग में देखना चाहता हूं। मेरे और द अंडरटेकर के बीच फिर से मैच होना चाहिए।" रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस ने द अंडरटेकर को हराकर रिटायर कर दिया था। लेकिन सबसे खास बात ये है कि WWE ने अब तक उनकी रिटायरमेंट को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया। 26 अगस्त को UFC लैजेंड कॉनर मैक्ग्रेगर और फ्लॉयड मेवेदर के बीच बॉक्सिंग मैच होगा। इस मैच के विजेता के बारे में उन्होंने कहा कि क्योंकि ये एक बॉक्सिंग मैच है, ऐसे में फ्लॉयड मेवेदर की जीत होगी। मिज़ की WWE में अच्छी कामयाबी पर उन्होंने कहा कि द मिज़ माइक पर काफी मजेदार और अच्छे हैं। पिछले कुछ सालों में उनकी तरक्की से बहुत खुश हूं।