साल 2017 के हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए कर्ट एंगल ने हाल ही में Gorilla Position podcast से बात चीत की और कई चीजों के बारे बताया साथ ही उन्होंने कहा कि वो स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन अमेरिकन अल्फा के साथ काम करने की इच्छा रखते है। 2017 के हॉल ऑफ फेम के लिए कर्ट एंगल पहले रैसलर थे जिनका नाम सामने आया था। पिछले महीने के 16 जनवरी को हुए रॉ के एपिसोड में इसका एलान किया गया। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि हॉल ऑफ फेम के बाद भी कर्ट एंगल WWE में रैसलिंग करते रहेंगे। इंटरव्यू के दौरान एंगल ने कहा कि अमेरिकन अल्फा को रैसलिंग करते हुए देखना अच्छा लगता है। इसी के साथ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन से बताया कि वो उनके साथ काम भी करना पसंद करेंगे। कर्ट के मुताबिक- " वो कुछ हद तक मुझे चार्ली हास और शेल्टन बेंजामिन की याद दिलाते है जो मेरे पहले टैग टीम पार्टनर थे। वहीं गाबेल किड मुझे खुद की भी याद दिलाते है। मैं खुश हुंगा अगर उनके साथ काम करने का मौका मिले। कर्ट ने वापसी की बाद रैसलमेनिया के मैच पर आई अफवाहों के बारे में भी बात करते हुए कहा रैसलिंग करने का अभी कोई उनका इरादा नहीं है लेकिन मौका मिलने पर जरुर वो अपना जौहर दिखाएंगे। "मैं रैसलमेनिया में रैसलिंग नहीं करने वाला हूं लेकिन इसके बारे मे अभी सोचा जा रहा है कि WWE मैं आने के बाद मैं रिंग में उतरुंगा या नहीं। हालांकि मैं अभी के रोस्टर के साथ काम करना पसंद करुंगा।" कर्ट एंगल के लिए कई अफवाहें आ रही है कि ओलंपिक गोल्ड मेडालिस्ट के लिए रैसलमेनिया के बाद अच्छा सोचा जाएगा साथ ही उम्मीद है कि रिंग रिटर्न्स के बाद कर्ट को मिक फोली की जगह रॉ का नया जनरल मैनेजर भी बनाया जा सकता है। हाल ही में दिए इंटरव्यू से ये भी लग रहा है कि कर्ट एंगल स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन के मैनेजर भी बन सकते है। वैसे कर्ट का कहना है कि अगर वापसी होती है तो उन्हें जो रोल दिया जाएगा उस पर वो काम करेंगे। खैर, कर्ट की वापसी ही WWE फैंस के लिए किसी खुशी के पल से कम नहीं है लेकिन अगर कर्ट रिंग में लड़ते है तो फैंस को यादगार नजारा देखने को मिलेगा। कर्ट आने वाले समय में किसकी भूमिका में दिखते है ये तो आने वाला वक्त बताएगा।