पूर्व WWE चैंपियन और हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल बने Raw के नए जनरल मैनेजर

Ankit

रैसलमेनिया के बाद रॉ का पहला एपिसोड हुआ । जिसमें विंस मैकमैहन ने भी शिरकत की और रॉ के ने जनरल मैनेजर का एलान किया। पहले लगा की टैडी लॉन्ग को बनाया गया है लेकिन विंस ने इस बात से इंकार करते हुए कर्ट एंगल को स्टेज पर नए रॉ के जनरल मैनेजर के रुप में बुलाया और उन्हें नई जिम्मेदारी दी।

रैसलमेनिया से पहले कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम सेरेमनी में जॉन सीना के हाथों सम्मानित किया गया। इससे पहले रॉ की कमान मिक फोली के हाथों में थी लेकिन फोली को कंपनी से निकाल दिया गया है, जबकि स्टेफनी को रैसलेमनिया में सैथ और ट्रिपल एच के मैच में चोट लगी थी जिसके कारण कुछ समय के लिए स्टेफनी रॉ में दस्तक नहीं देंगी। अब कर्ट एंगल रॉ की कमान संभालेंगे। हालांकि जबसे कर्ट का नाम हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था तभी से कयास लगाया गया था कि कर्ट को कंपनी जनरल मैनेजर बना सकती है, और रैसलमेनिया के बाद रॉ के एपिसोड में इस बात पर मुहर खुद विंस मैकमैहन ने लगा दी। कर्ट एंगल ने लगभग 11 साल बाद WWE में वापसी की है जिसके बाद वो इस नई जिम्मेदारी से काफी खुश दिखे। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और पूर्व WWE चैंपियन कर्ट एंगल ने कई मौकों पर रिंग में वापसी करने की इच्छा को जाहिर किया है। वो एजे स्टाइल्स, सैथ रॉलिंस, रूसेव और सिजेरो जैसे स्टार्स के साथ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। खैर, अब कर्ट को रिंग के बाहर की जिम्मेदारी सौंप दी गई है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले वक्त में वो सुपरस्टार्स को किस तरह से संभालते है या फिर खुद भी बतौर जनरल मैनेजर रिंग में उतरते है।