Cage Side Seats की मानें तो WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल समरस्लैम या सर्वाइवर सीरीज़ में रिंग में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। अफवाहों के मुताबिक, WWE रॉ के जनरल मैनेजर को रिंग में उतारने के लिए रैसलमेनिया 34 तक का इंतजार नहीं करने वाली। इस कारण कर्ट जल्द ही रिंग एक्शन में दिखाई दे सकते हैं। कर्ट एंगल को प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया के सबसे बेहतरीन टैक्निकल रैसलरों में गिना जाता है। 1996 के समर ओलंपिक गेम्स में कर्ट एंगल ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता था। उसके बाद उसी साल वो WWE का हिस्सा बन गए। एंगल अपने WWE करियर में 4 बार WWE चैंपियन और ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी रह चुके हैं। उऩ्हें रैसलमेनिया 33 से पहले हुई हॉल ऑफ फेम सेरेमनी के दौरान WWE हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई। रैसलमेनिया 33 के बाद हुई रॉ में विंस मैकमैहन ने रिंग में आकर एलान किया कि कर्ट एंगल अब रॉ के जनरल मैनेजर होंगे, उन्होंने मिक फोली की जगह रॉ का जनरल मैनेजर बनाया गया। फिलहाल रॉ में कोरी ग्रेव्स और कर्ट एंगल को लेकर एक स्टोरीलाइन चल रही है। अफवाहों के मुताबिक, इसकी वजह से रैसलमेनिया के लिए ट्रिपल एच के साथ मैच बनाया जा रहा है। ताजा जानकारी के हिसाब से कर्ट एंगल को रिंग में उतरने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वो समरस्लैम या सर्वाइवर सीरीज़ में रिंग में नजर आ सकते हैं। कर्ट एंगल हाल ही में WWE 2K18 को प्रमोट करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, कर्ट एंगल ने कहा था कि रिंग में वापिस आना चाहते हैं और ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, ट्रिपल एच में से किसी के साथ भी लड़ना पसंद करेंगे। संभावित मैचों की लिस्ट में उन्होंने एजे स्टाइल्स और समोआ जो का नाम भी लिया। एंगल की रिंग में वापसी से फैंस काफी खुश होंगे और इससे रेटिंग्स में भी उछाल देखने को मिल सकता है।