फिटनेस टेस्ट में अगर पास हो गए तो फिर से लड़ते दिखेंगे कर्ट एंगल

Ankit

रैसलिंग ऑर्ब्जवर डेव मेल्टजर ने एक ट्वीट पर कहा है कि है अगर कर्ट एंगल फिजिकल टेस्ट में पास हो जाते है तो एक बार फिर से रिंग में लड़ सकेंगे।

WWE में कर्ट एंगल ने लगभग 11 साल बाद वापसी की है। साल 2017 में कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। हॉल ऑफ फेम सेरेमनी रैसलमेनिया से कुछ दिन पहले हुई थी जिसमें कर्ट एंगल को जॉन सीना द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज के बाद विंस मैकमैहन ने कर्ट को रॉ का जनरल मैनेजर बना दिया। फैन ने डेव मेल्टजर से पूछा कि क्या कर्ट को कभी रैसलिंग करते हुए देखेंगे या फिर वो जनरल मैनेजर की भूमिका में ही रहेंगे। जिसके जवाब में मेल्टजर ने कहा कंपनी कर्ट की रैसलिंग के लिए प्लान कर रही है। प्रो-रैसलिंग के इतिहास ने कर्ट एंगल ही सिर्फ एक मात्र ऐसे रैसलर है जिन्होंने ओलंपिक गोल्ड जीता है। आखिरी बार उन्हें रैसलिंग करते हुए नोर्थ इस्ट प्रो रैसलिंग में पिछले महीने देखा गया था। जिसमें कर्ट का सामना स्टील केज मैच में पूर्व WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स के खिलाफ हुआ था। अगर WWE की रिंग में कर्ट को आना है तो उन्हें बिना किसी मुश्किल के फिजिकल टेस्ट पास करना होगा। फिलहाल, कर्ट का पूरा ध्यान अभी रॉ के जनरल मैनेजर के रोल पर है , जिससे वो नए टैलेंट को आगे बढ़ा सके वहीं इस बार की मंडे नाइट रॉ में शेक अप होने वाला है। जिसमें सुपरस्टार्स को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाएगा। देखना होगा कि कर्ट जनरल मैनेजर की भूमिका को ज्यादा अपनाते है या फिर रिंग में उतने के लिए कोशिश करेंगे।