WWE रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी और सैथ की फोटो डालकर फैंस से पूछा था कि क्या वो इस मैच को देखना पसंद करेंगे। अब कर्ट एंगल ने एक और फोटो शेयर कर काफी सारी सुर्खियां बटोरी। कर्ट एंगल ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी और एडी गुरेरो की फोटो शेयर करते हुए एडी के बारे में अपनी राय जाहिर की। पूर्व ओलंपिक चैंपियन ने लिखा, "एंडी vs एंगल, अब तक की सबसे शानदार दुश्मनियों में से एक है। एडी गुरेरो एक कम्पलीट पैकेज थे। वो अपने आपसे नफरत, प्यार करने के अलावा हंसाने और रुलाने पर मजबूर कर सकते थे। एडी काफी ज्यादा भावुक इंसान थे और WWE यूनिवर्स इस बात के बारे में जानती है। मेरे हिसाब से एडी गुरेरो सबसे बड़े स्पोर्ट्स एंटरटेनर थे। #itstrue#RIPEddie #fanart
एडी गुरेरो प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया का एक बहुत बड़ा नाम थे, जिन्होंने फैंस की जमकर वाहवाही लूटी। मैक्सिको, जापान, अमेरिका जैसे देशों में लड़ने वाले एडी ने खुद को एक बड़े रैसलर के रूप में स्थापित कर लिया था। उन्होंने WWE के अलावा ECW, WCW के लिए काफी शानदार काम किया था। 38 साल की छोटी सी उम्र में उनका दिल की बीमारी की वजह से निधन हो गया था। एडी की WWE में गिमिक लैटिनो हीट की थी, जोकि मैच जीतने के लिए कुछ भी करता था। 2005 में एडी गुरेरो के निधन के बाद भी उनके फेमस मूव फ्रॉग स्पलैश को काफी सारे रैसलर इस्तेमाल करते हैं। इन रैसलरों में साशा बैंक्स और सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार्स का नाम शामिल है। क्या आप कर्ट एंगल की इस राय से सहमत हैं, कमेंट सेक्शन में बताएं।