कर्ट एंगल मंडे नाइट रॉ के जनरल मैनेजर है। उनकी यहां पर ऑन स्क्रीन पावर ज्यादा है बल्कि ऑफ स्क्रीन क्रिएटिव पावर ज्यादा नहीं है। हालांकि अभी उनकी कई ड्रीम फाइट यहां बची हुई है, WWE उनके लिए प्लान कर रहा है। कर्ट एंगल ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट है। और वो पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके है। कंपनी में पिछले साल आने से पहले उन्होंने TNA में अपना जलवा दिखाया था। पिछले साल ही उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। तब से लेकर वो आज तक रॉ के जनरल मैनेजर बने हुए है। अथॉरिटी का रोल टीवी पर वो अच्छे से निभाते है। ऑफ स्क्रीन उनके पास ऐसी कोई पावर नहीं है कि वो किसी मैच को फिगर कर सके । एंगल उन सुपरस्टार्स कि लिस्ट में शामिल है जिनका कंपनी में ऑन स्क्रीन रोल होता है, जबकि बैकस्टेज में उनकी कोई पावर नहीं होती है। हाल ही में फेसबुक सवाल और जवाब में उन्होंने खुलासा किया वो अभी भी सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स के बीच मुकाबला देखना चाहते है। क्योंकि ये फाइट सभी के दिमाग को हिला देगी। उन्होंने कहा कि,"अगर अभी मैं कोई फाइट देखना चाहता हूं तो वो एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस के बीच। दोनों इस समय सुपर हैं। दोनों आग लगा देंगे।" एंगल ये बात इसलिए कह रहे है क्योंकि इस समय रॉ में सबसे अच्छे सुपरस्टार्स की लिस्ट में सैथ रॉलिंस का नाम आता है। उन्होंने काफी अच्छे मैच यहां दिए है। फैंस भी उनका काफी समर्थन करते है। वहीं स्मैकडाउन के टॉप पर एजे स्टाइल्स का नाम आता है। कंपनी आने वाले फ्यूचर में इन दोनों के मैच के बारे में सोच सकती है। क्योंकि ये मैच सबसे शानदार होगा। दोनों के एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में काफी अच्छे मैच होने है। सैथ रॉलिंस जहां जिगलर के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फाइट करेंगे तो वहीं WWE चैंपियनशिप के लिए रूसेव के साथ एजे स्टाइल्स का मुकाबला होगा।