इस हफ्ते की रॉ में जनरल मैनेजेर कर्ट एंगल ने कुछ बड़ी घोषणा करते हुए सभी को चौंका दिया। सबसे पहले उन्होंने रोंडा राउजी के कॉन्टैक्ट के बारे में बताया। साथ ही अपने बेटे जेसन जॉर्डन की चोट पर अपडेट दिया। जेसन को गर्दन में चोट लगी थी जिसके कारण वो रिंग एक्शन से दूर है। आपको बता दे कि डीन एम्ब्रोज के चोटिल होने के बाद सैथ रॉलिंस को जेसन जॉर्डन के रुप में नया पार्टनर मिला। इस जोड़ी ने टैग टीम टाइटल को जीता भी। हालांकि हमेशा से उस टीम में अनबन ही देखने को मिलती रही। जेसन को चोट लगी थी जिसका असर रॉयल रंबल पर देखने को मिला था। रॉयल रंबल पर टैग टीम चैंपियनशिप मैच पर जेसन ने सैथ रॉलिंस को अकेला छोड़ दिया था। इस वजह से रॉलिंस को हार का समना करना पड़ पिछले हफ्ते रॉलिंस को रोमन का साथ मिला जबकि टाइटल के लिए आखिरी मैच। इस मैच में भी जेसन ने दखल दिया, जिसके चलते मैच को डिसक्वालिफाइ कर दिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार अब जेसन जॉर्डन कुछ महीनों के लिए WWE से बाहर होंगे। इस हफ्ते कर्ट एंगल ने बताया कि जेसन की सर्जरी होनी है जिसके लिए उन्हें ग्रैंड स्टेज से बाहर रहना पड़ेगा। Some somber news from a father about his son as @RealKurtAngle reveals @JasonJordanJJ will unfortunately miss @WrestleMania... #RAW pic.twitter.com/ItM85cFmc6 — WWE (@WWE) February 13, 2018 जैसे ही कर्ट ने जेसन की घोषणा की तभी फैंस ने बू करना शुरु कर दिया। अपने बेटे के खिलाफ बू को देखते हुए कर्ट एंगल भावुक हो गए और फैंस को बताया कि रैसलमेनिया से अगर कोई सुपरस्टार बाहर होता है तो उसके लिए सबसे मुश्किल पल होता है। खैर, अब जेसन जॉर्डन रैसलमेनिया से बाहर है तो रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप की पिक्चर में नहीं होंगे। देखना होगा कि जेसन की वापसी रिंग में कब होती है।