इस हफ्ते की रॉ का मेन इवेंट एक स्टील केज मैच था। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला बिग शो से हुआ था। स्टील केज में एक साथ फैंस को दो जाइंट्स देखने को मिले थे। इस मैच को जीतना पसंद क्राउड ने किया उतना ही पसंद रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने किया। हालांकि मैच काफी भयानक हुआ लेकिन बिग शो की स्किल्स भी देखने को मिली। कर्ट एंगल तो इस मैच को क्लासिक केज मैच तक बोल चुके है। 2 big men that "know how" to put on a classic cage match. If you haven't seen #BraunvsShow from Raw last night, watch it!! It's worth it! pic.twitter.com/AzcalScsDs — Kurt Angle (@RealKurtAngle) September 5, 2017 इस हफ्ते की रॉ के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बिग शो को स्टील केज मैच के लिए चैलेंज किया। इस मैच में बिग शो की स्किल्स देखने को मिली। हालांकि बिग शो को चोट भी लगी जबकि खबरें आ रही है कि उन्हें सर्जरी के लिए जाना होगा। इस स्टील केज मैच में बिग शो को हार का सामना करना पड़ा। मैच के अंत में बिग शो को आज के जनरेशन जाइंट ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उठाकर स्टील केज से बाहर फेंक दिया। बिग शो की हालत इतनी खराब हुई कि उन्हें बैकस्टेज ऑफिशियल्स के जरिए लेकर जाया गया। इससे पहले भी स्ट्रोमैन और बिग शो का मैच हुआ था। उस वक्त टॉप रोप से बिग शो और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक दूसरे को सुपलेक्स दिया और रिंग पूरी तरह से टूट गया था। हालांकि उस वक्त स्ट्रोमैन फिर से उठ गए थे लेकिन बिग शो रिंग में पड़े रहे। ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच अब नो मर्सी पीपीवी में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। समरस्लैम में स्ट्रोमैन ने लैसनर की बुरी हालत की थी जिसके बाद इस मैच को रखा गया। अब देखना होगा कि स्ट्रोमैन पीपीवी में लैसनर का क्या हाल करते हैं क्योंकि मैच के बाद स्ट्रोमैन साफ शब्दों में लैसनर को चेतावनी दे चुके हैं।