कर्ट एंगल ने हाल ही में फेसबुक पर फैंस के साथ सवाल-जवाब सेशन में हिस्सा लिया। सेशन के दौरान कर्ट एंगल से WWE करियर से जुड़े कई सारे सवाल किए गए। एक फैन ने कर्ट एंगल से 2000 में समरस्लैम में ट्रिपल एच और द रॉक के साथ हुए ट्रिपल थ्रैट मैच को लेकर सवाल किया। फैन ने पूछा कि क्या आपकोमैच के दौरान अनाउंस टेबल पर मिली पैडीग्री के बारे में कुछ भी याद है? कर्ट एंगल ने बताया कि उस दौरान उन्हें चोट लग गई थी औऱ जब उन्हें होशा आया तो वो हॉस्पिटल में थे। कर्ट एंगल ने कहा, "मुझे चोट लगी थी। पैडीग्री के बाद का मुझे कुछ याद नहीं है। मैं 2 घंटे बाद उठा तो हॉस्पिटल में था और मेरे ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ था। वो बहुत भयानक रात थी।" कर्ट एंगल से पूछा गया कि अगर उन्हें एक बार फिर मैच लड़ने का मौका मिले तो वो कोनसे मैच को लड़ना चाहेंगे। पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का मानना था कि वो रैसलमेनिया 19 में ब्रॉक लैसनर के साथ हुए मैच को फिर से लडऩा चाहेंगें। कर्ट एंगल इंडिपेंडेंट प्रोमोशंस के लिए रैसलिंग कर रहे हैं। एक फैन ने कर्ट से सवाल किया कि इंडिपेंडेंट सर्किट के वो किस रैसलर के साथ मुकाबला करना पसंद करेंगे। इस पर कर्ट एंगल ने रायबैक का नाम लिया। अमेरिकी ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल ने इशारा किया कि वो शायद अगले साल मार्च के बाद इंडी सर्किट में रैसलिंग नहीं करेंगे। एक युवा रैसलर ने इन रिंग को लेकर कर्ट एंगल से सवाल किया। कर्ट एंगल ने जवाब देते हुए कहा कि वो बेबीफेस या हील जो भी काम कर रहे हो, सिर्फ वही करते रहो। जर्मनी के एक फैन ने कर्ट एंगल से सवाल किया कि क्या उन्होंने वीडियो गेम में खुद के किरदार से साथ गेम खेला है। इस बार कर्ट ने कहा, "मैं वीडियो गेम्स में काफी बेकार हूं। मैंने वीडियो गेम्स में खुद का किरदार खेला है और मैं हमेशा ही हारता रहा हूं"। कर्ट एंगल से पूछा गया कि वो क्या वो रैसलिंग में कुछ और हासिल करना चाहते हैं। इस बात का जवाब देते हुए उऩ्होंने कहा कि वो जो चाहते थे, सब कुछ हासिल कर चुके हैं और कहा कि उन्हें अपने करियर पर गर्व है।