एलिमिनेशन चैंबर के किक ऑफ शो में कर्ट एंगल से जेसन जॉर्टन की चोट के बारे में सवाल किए गए जिसका जवाब उन्होंने शो के दौरान दिया। उनके जवाब से पता लग गया है कि वो अपने बेटे जेसन जॉर्डन की चोट से काफी परेशान है क्योंकि कुछ महीनों पहले जेसन जॉर्डन रॉ के टैग टीम चैंपियन का हिस्सा थे। जेसन जॉर्डन की गर्दन की सर्जरी हुई है क्योंकि कुछ समय पहले उन्हें गर्दन में चोट आई थी। जेसन की गंभीर चोट को देखते हुए उन्हें टीवी प्रोग्रामिंग से बाहर कर दिया गया। जेसन जॉर्डन को डीन एम्ब्रोज के चोटिल होने बाद सैथ रॉलिंस का पार्टनर बनाया गया। दोनों मिलकर रेड ब्रांड का टैग टीम टाइटल भी जीता जबकि रॉयल रंबल में उन्हें खिताब गंवाना पड़ा। दरअसल, रॉयल रंबल में शेमस और सिजेरो के खिलाफ टाइटल के लिए मैच चल रहा था लेकिन जेसन जॉर्डन रिंग से चले गए जबकि सैथ अकेले ही खिताब को बचाने में लगे रहे। रंबल पीपीवी में सैथ को हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद के एपिसोड में सैथ रॉलिंस का साथ रोमन रेंस ने दिया लेकिन मैच के दौरान जेसन ने दखल दिया और मैच को डिसक्वालिफाइ कर दिया गया। इस घोषणा के साथ रॉलिंस का टैग टीम चैंपियनशिप टाइटल को हासिल करने का सफर भी खत्म हो गया। रॉलिंस ने नया रास्ता बनाते हुए एलिमिनेशन चैंबर में कदम रखा जबकि जॉर्डन को बाहर किया गया। अब जब #AskAngle में जनरल मैनेजर से पूछा गया कि जेसन की वापसी कब होगी तो उन्होंने बताया कि रैसलमेनिया के बाद जॉर्डन वापसी करेंगे।
जेसन जॉर्डन रॉ में रहते हुए शील्ड का हिस्सा भी बने थे लेकिन चोट के कारण उन्हें हर प्लान से बाहर किया गया। खैर, ये अच्छी खबर है कि गर्दन की चोट के बाद भी उन्हें रॉ में कुछ दिनों तक रखा गया, इससे पहले निकी बैला को गर्दन में चोट आई थी और उन्हें रैसलिंग से तुरंत बाहर होना पड़ा था। कयास लगाया जा रहा है कि आते ही जेसन की स्टोरीलाइन पूर्व टैग टीम चैंपियन सैथ रॉलिंस के खिलाफ होगी जिसके लिए बीज बोए जा रहे हैं।