हम काफी दिनों से सुन रहे हैं की कुछ पुराने स्टार्स WWE में वापिस आ सकते हैं। हमने भी कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट की थी की पूर्व स्टार कर्ट एंगल की WWE में जल्द वापसी हो सकती है। लेकिन कल खुद WWE ने इस खबर का खंडन कर दिया, उन्होने कहा की कर्ट एंगल ब्रैंड स्पिलिट में नहीं आ रहे हैं। इसके बाद से लोग कर्ट एंगल के बयान का इंतज़ार कर रहे थे। कर्ट ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है, उन्होने कहा,"आपके सवालों के जवाब में मुझे ये कहना है की जो पिछले हफ्तों से बातें चल रही थी की मैं ब्रैंड स्पिलिट में वापिस आ रहा हूँ, सच नहीं है।" "मेरी WWE से कुछ प्राइवेट बातें हुई थी, पर उसमें ऐसी कोई बात नहीं हुई, कुछ लोगों ने मेरे शब्दों को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया है, जिसमें मैं कुछ भी नहीं कर सकता हूँ। "मैं अपनी लाइफ को कंट्रोल कर सकता हूँ, और मेरी लाइफ में बस रैस्लिंग ही सब चीज़ नहीं है। मैं खुद को रिंग में ज़्यादा दिनों तक नहीं देख रहा हूँ। पर मैं फ्युचर को लेकर काफी उत्साहित हूँ। कर्ट ने खुद ही उन सब संभावनाओं पर विराम लगा दिया, जिनके अनुसार वो जल्द WWE में जुडने वाले थे। वैसे कुछ दिनों पहले कर्ट ने ये भी कहा था की उन्हे WWE में आना है, पर टाइम अभी डिसाइड नहीं हुआ है। अब देखते हैं की कर्ट का कौन सा बयान सच है।