कर्ट एंगल प्रोफेशनल रैसलिंग और एमेच्योर रैसलिंग का एक बहुत ही जाना माना चेहरा हैं। हाल ही में WWE ने एलान किया कि कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। इस तरह से कर्ट एंगल हॉल ऑफ फेम 2017 में शामिल होने वाले पहले रैसलर बने।
WWE छोड़ने के बाद कर्ट एंगल दुनिया भर के दूसरे रैसलिंग प्रोमोशंस में नजर आए। फैंस करीब 1 दशक से उनके WWE में वापिस आने की मांग कर रहे थे।
Prowrestlingstories को दिए इंटरव्यू में कर्ट एंगल ने उस समय के बारे में बताया जब ट्रिपल एच ने उन्हें फोन कर कहा था कि उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा रहा है।
कर्ट एंगल ने 1996 के ओलंपिक खेलों में फ्रीस्टाइल रैसलिंग में गोल्ड मेडल जीता था। उसके बाद कर्ट WWE में चले गए। कर्ट एंगल के लिए WWE में बिताया गया समय काफी अच्छा था।
WWE में अपने पहले साल में कर्ट एंगल ने इंटरकॉन्टिनेंटल, यूरोप चैंपियनशिप, किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट और WWF चैंपियनशिप जीती। हेल्थ की समस्या और कुछ पर्सनल कारणों की वजह से कर्ट एंगल ने 2006 में WWE छोड़ दी और TNA में शामिल हो गए।
कर्ट एंगल ने हॉल ऑफ फेमस के बारे में बताया,"कॉल आने पर मुझे काफी हैरानी हुई। 48 साल की उम्र में जब मैंने रैसलिंग छोड़ी भी नहीं है, उससे पहले ही मुझे हॉल ऑफ फेम में शामिल करने को लेकर कॉल आया। ट्रिपल एच ने मुझे कॉल कर बताया कि WWE मुझे हॉल ऑफ फेम में शामिल करना चाहती है"।
"ये मेरे रैसलिंग करियर का सबसे खास पल है। WWE द्वारा हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने मेरे लिए गर्व की बात है"।
लंबे समय से अटकलें सामने आ रही हैं कि कर्ट एंगल किसी न किसी रूप में WWE से जुड़ सकते हैं, भले ही वो किसी रैसलर के रोल में ना हों। ऐसा भी हो सकता है कि वो रॉ के जनरल मैनेजर के तौर पर अपने WWE करियर की दूसरी पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
Published 07 Feb 2017, 16:40 IST