कर्ट एंगल ने ब्रॉक लैसनर के साथ हुई फाइट के पीछे की घटना का किया खुलासा

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, WWE हॉल ऑफ फेमर और रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने रियल लाइफ फाइट का खुलासा किया है जोकि उनके औऱ WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के बीच हुई थी। कर्ट एंगल ने क्रिस जैरिको के पोडकास्ट 'टॉक इज जैरिको' पर इस घटना के बारे में बात की। एंगल और लैसनर WWE के सबसे शानदार रैसलरों में से एक है जो कभी WWE में नज़र आते थे। कई सालों तक अनुमान लगाया गया था कि दोनों के बीच अफवाह वाली लड़ाई के आसपास अटकलें हैं और अंत में हमें लगता है कि हमारे पास कुछ जवाब है। कई सालों तक दोनों की बीच हुई फाइट को लेकर अफवाह तेज रही और कई अटकलें लगाई गई। लेकिन अब ऐसा लगता है कि अंत में हमारे पास कुछ जवाब हैं। एंगल ने इस घटना के बारे में खुलासा करते हुए कहा,"किसी ने उनसे पूछा कि वह बहुत छोटे है इसपर उन्होंने कहा कि वह बहुत छोटे है और वह उन्हें मार डालेंगे। इसलिए मै उनके पास गया और उनसे पूछा क्या मैं बहुत छोटा हू और क्या तुम मुझे मारोगे?" "उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम कितने पाउंड के हो तो मैंने कहा कि 225 पाउंड, उन्होंने कहा मैं 315 पाउंड का हूं, इसपर मेरा जवाब था कि मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। चलो रिंग में चलो, उन्होंने कहा मेरे पास केवल सैंडल हैं मैंने कहा, 'अच्छा चलो, हम नंगे पैर चलें' उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा नहीं करना चाहता" इसके कुछ समय बाद एंगल नार्थ डकोटा में एक हाउस शो में ब्रॉक लैसनर के साथ नज़र आए। इसके बाद कर्ट ने कहा "हम इस शो डाउन का हिस्सा थे, यह काफी करीबी था, वह 90 पाउंड मुझसे ज्यादा थे, लेकिन मैने उन्हें 7 से 8 बार रोप के नीचे ले गया। उन्होंने कहा कि हम सीमा से बाहर हैं मैंने कहा ठीक है। मैंने उसे एक बार फिर ले लिया। यह वास्तव में करीब था, लेकिन मेरे लिए ब्रॉक रैसलर नहीं था, मुझे पता है कि ब्रॉक इसे सुनना नहीं चाहता, लेकिन ब्रॉक एक बीस्ट हैं" इसकी संभावना बेहद कम है कि हम इस मुद्दे पर ब्रॉक लैसनर की तरफ से कुछ सुने, लेकिन WWE के साथ एंगल कितने सख्त है यह देखकर ऐसा लगता है कि वह इस तरह से कुछ के बारे में झूठ बोल रहाे है। भविष्य में हम शायद दोनों को एक बार फिर से आमने-सामने देख सकते है। लेखक: हैरी केटल अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now