कर्ट एंगल WWE रिंग में कदम रखने वाले महान रैसलर्स में से एक हैं। हालांकि इसके बाद भी उन्हें किसी चीज को लेकर अफसोस जताने का पूरा हक है। द रैसलिंग एस्टेट के साथ इन्टरव्यू में अपने सबसे बड़े अफसोस के बारे में बताया। 1996 में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद, कर्ट एंगल ने इस मोमेन्टम को एक सफल इन-रिंग करियर में तब्दील कर दिया। हालांकि, चोट उनके पूरे अद्भुत कैरियर के दौरान परेशानी का कारण बनी रही। चोट की वजह से उन्हें एक बार दर्द निवारक दवाओं की लत लग गयी थी। अब वह इससे निजात पा चुके हैं और रॉ के जनरल मनेजर के रूप में उन्हें जीवन का नया उद्देश्य मिल गया है। कर्ट एंगल अपने अतीत की इस एक चीज को बदलना चाहते हैं। एंगल ने इन्टरव्यू का दौरान बताया की उन्हें दर्द निवारक दवाओं की लत कैसे लगी: "जब मेरी गर्दन पहली बार टूटी तो मैनें ऑपरेशन कराकर जल्दबाजी में वापसी की। इस वजह से फिर गर्दन टूट गई। और छह महीने बाद फिर से टूट गई। इसके कारण मुझे दर्द निवारक दवाओं की लत लग गई।" इसके बाद उन्होंने बताया कि वह अपने अतीत से किस एक चीज को बदलना चाहते हैं। कर्ट ने कहा, "तो अगर मैं 2003 में जब मेरी गर्दन टूटी थी उस समय में चला जाऊं तो मैं तब-तक वापसी नहीं करूंगा जब-तक में पूरी तरह से ठीक ना हो जाऊं। यही मेरा एकमात्र पछतावा है, इससे मेरे परिवार ने काफी दिक्कतों का सामना किया है। मेरी वजह से विन्स मैकमैहन ने भी काफी परेशानी का सामना किया है, तब मुझे संभालना इतना आसान नहीं था।" कर्ट एंगल अब बहुत कम रैसलिंग करते हैं। वह एक ऑन स्क्रीन अथॉरिटी के रूप में अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं। WWE यूनिवर्स में वापिस आकर वह पहले से कहीं ज्यादा खुश हैं। लेखक: रिजुदास गुप्ता, अनुवादक: तनिष्क सिंह तोमर
