जब से कर्ट एंगल ने WWE ने वापसी की है तब से फैंस के जेहन में एक ही सवाल है की वो रिंग में मैच लड़ने कब उतरेंगे। कर्ट एंगल इस समय रॉ के जनरल मैनेजर है। इसी साल उन्हें हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया है। WWE 2K18 किक ऑफ इवेंट में पिछले हफ्ते कर्ट एंगल ने इंटरव्यू दिया। यहां पर उन्होंने इस बारे में बताया। जब कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था तब उन्होंने रिंग में वापसी को लेकर कहा था की कब और कैसे ही ये सब होता है। रिंग के अंदर ज्यादातर ये ही देखने को मिलता है। इसके बाद कर्ट एंगल रॉ के जनरल मैनेजर के तौर पर WWE में आए। जेसन जॉर्डन के साथ हाल ही मेें उनकी शानदार स्टोरीलाइन नजर आई थी। कर्ट एंगल ने उन्हें अपना बेटा बताया है। WWE 2K18 वीडियो गेम में भी कर्ट एंगल को देखा गया है।
कर्ट एंगल ने यहा कहा की," इस साल के अंत तक या फिर अगले साल के पहले तक ये हो सकता है लेकिन ये सब विंस मैकमैहन के साथ में है" इसके अलावा अपने प्रतिद्वंदी के बारे में बताते हुए कर्ट एंगल ने कहा की," ट्रिपल एच, ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, एंजे स्टाइल्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ वो फाइट करना चाहते है। WWE के लिए कर्ट एंगल को रिंग में उतारने के लिए एक बड़ी डील करनी पड़ेगी। और उऩ्हें काफी छोटी स्टोरीलाइन उनके लिए तैयार करनी पड़ेगी। क्योंकि 12 साल बाद उनका WWE में कोई मैच होगा।