रॉ में कई हफ्तों से कर्ट एंगल की सिक्रेट मिस्ट्री चल रही है। कर्ट एंगल को कोई ना कोई मैसेज कर रहा था लेकिन इस बार कर्ट एंगल ने इस राज़ से पर्दा उठा दिया। दरअसल, कर्ट एंगल और कोरी ग्रेव्स को मैसेज करने वाला कोई और नहीं बल्कि कर्ट एंगल का बेटा था। आपको बता दे की कर्ट एंगल का बेटा कोई और नहीं WWE का सुपरस्टार जैसन जॉर्डन है।
कुछ हफ्तों से कमेंटटेर कोरी ग्रेव्स को फोन पर मैसेज आ रहे थे जिसको उन्होंने कर्ट एंगल को दिखाया था। जिसके बाद से अंदाजा लगाया गया कि कर्ट को ये मैसेज या तो स्टेफनी मैकमैहन कर रही है या फिर ट्रिपल एच द्वारा भेजे जा रहे हैं। इस मैसेज से रेड ब्रांड में एक बड़ी मिस्ट्री बनी हुई थी। कयास ये भी लगाया गया था कि इसके पीछे शायद पूर्व TNA प्रेसीडेंड डिक्सी कार्टर भी हो सकती हैं। हालांकि इस हफ्ते की रॉ में सब कुछ साफ हो गया है। कर्ट एंगल ने रॉ के आखिरी घंटे में इसका एलान किया। एंगल बाहर आए और उन्होंने बताया कि काफी सालों पहले वो किसी लड़की से मिले थे और उनके साथ रिश्ता बनाया था जिससे उनको एक बच्चा भी है। उन्होंने कहा कि अब वो बचा बड़ा हो चुका है और स्मैकडाउन का बड़ा सुपरस्टार है। इस बात को सुनकर काफी लोग हैरान हुए साथ ही नाम लेते हुए कर्ट ने बताया कि वो और कोई नहीं बल्कि ब्लू ब्रांड की टैग टीम अमेरिकन अल्फा का मेंबर जैसन जॉर्डन है। इसके बाद जैसन की एंट्री हुई और दोनों रिंग में गले मिले। इस बयान को सुनने के बाद जैसन जॉर्डन के पार्टनर चैड गबैल ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
खैर, अब कर्ट एंगल की सिक्रेट मिस्ट्री पूरी तरह से सुलझ गई है। अब देखना होगा कि कर्ट एंगल के बेटे और सुपरस्टार जैसन जॉर्डन का रेड ब्रांड का फ्यूचर किस तरह से बनता है। कर्ट से मिलकर जैसन जॉर्डन काफी खुश दिखे।