रिक फ्लेयर ने मुझे WWE में शामिल होने की सलाह दी: कर्ट एंगल

WWE ने हाल ही में एलान किया कि कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम क्लास 2017 में शामिल किया जाएगा। प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में पूर्व ओलंपिक चैंपियन कर्ट एंगल बहुत बड़ा नाम है। जिस समय कर्ट एंगल ने रैसलिंग में कदम रखने के बारे में सोचा था, तब उनके पास WWE, WCW के तौर पर 2 ऑप्शन थे। 1996 के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने आखिरकार WWE में जाने का फैसला किया। कर्ट एंगल इस बात के लिए नेचर बॉय रिक फ्लेयर का शुक्रिया अदा करते हैं। विंस मैकमैहन के WCW खरीदने से पहले रिक फ्लेयर WCW के सबसे बड़े स्टार मे से एक थे। रिक फ्लेयर की सलाह की वजह से कर्ट एंगल ने WCW में जाने का फैसला नहीं किया। रिक फ्लेयर द्वारा WWE में जाने की सलाह के बारे में बोलते हुए कर्ट एंगल ने कहा, "WWE में जाने से पहले मैंने रिक फ्लेयर से बात की थी। रिक ने मुझे कहा कि तुम यहां मत आना वरना ये तुम्हारा करियर बर्बाद कर देंगे। तुम WWE में जाओ, विंस तुम्हारे किरदार को और अच्छा बना देंगे। मैंने रिक फ्लेयर की बात सुनी और WWE जॉइन की। बाद में WCW बंद ही हो गई। कर्ट एंगल को रैसलमेनिया से पहले होने वाली सेरेमनी में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। कर्ट एंगल ने अपने WWE करियर में काफी कामयाबी हासिल की है। अगर वो WCW में चले जाते और बाद में WCW को विंस मैकमैहन ने खरीद लिया था। अगर उसके बाद कर्ट WWE का हिस्सा बनते तो उनका करियर इस मुकाम पर नहीं पहुंचता, जहां वो आज है। WWE छोड़ने के बाद कर्ट एंगल ने TNA को जॉइन कर लिया था, जहां उन्होंने पिछले साल कंपनी को छोड़ दिया था। फैंस लगातार उम्मीद किए जा रहे हैं कि उन्हें रैसलमेनिया में कर्ट एंगल का आखिरी मैच देखने को मिलेगा। फिलहाल इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता।