Kurt Angle: WWE Royal Rumble जीतने का सौभाग्य हर किसी रेसलर को नहीं मिलता है। WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल (Kurt Angle) इस लिस्ट में नहीं है। एंगल ने इस बार अपनी खास प्रतिक्रिया इसे लेकर दी है। आप सभी को पता है कि रेसलिंग की दुनिया में कर्ट एंगल का कितना बड़ा नाम हैं। साल 2000 के समय पर सबसे बेस्ट टैलेंट के तौर पर एंगल ने कदम रखा था। WWE ने भी हमेशा उन्हें पुश दिया। खासतौर पर विंस मैकमैहन ने उनके ऊपर बहुत भरोसा जताया। इस भरोसे पर हमेशा वो खरे उतरे। कई टॉप स्टोरीलाइन्स में वो शामिल रहे। 2x Hardcore Champ 🏆@ESCOvTheGrapsKurt Angle vs Shawn MichaelsWrestleMania 21⭑⭑⭑⭑⭑⭑⭑⭑⭑⭑ (10/10)Note: Two of the best wrestlers of all time putting on an absolute classic. Easily the best match on the card. Top 10 match in WM history we being honestसाल 2002 में पहली बार Royal Rumble मैच में एंगल ने एंट्री की थी। ये मैच ट्रिपल एच ने जीता था। एंगल ने भी यहां बवाल मचाया। अभी तक वो सिर्फ चार Royal Rumble मैचों में ही नज़र आए। अंतिम बार साल 2019 में वो दिखे थे।Royal Rumble इवेंट में कुछ खास मैच भी कर्ट एंगल ने लड़े। साल 2003 में उनका मैच क्रिस बेनोइट के साथ हुआ था। दोनों के बीच हुए इस मुकाबले को WWE इतिहास के सबसे बेस्ट मैचों में गिना जाता हैं।WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने Royal Rumble नहीं जीतने को लेकर दिया बयानRoyal Rumble जीतने का मौका कभी भी एंगल को प्राप्त नहीं हुआ। हाल ही में The Kurt Angle Show में उन्होंने कहा,एक चीज हमेशा मुझसे दूर रही। मैं नहीं जानता कि कंपनी ने कभी मेरे लिए इस बारे में सोचा या नहीं। शायद उन्हें ये चीज पसंद नहीं आई। मैं कई चोटों से गुज़र चुका हूं, कई साल से मैं Royal Rumble का हिस्सा भी नहीं बन पाया। मैं Royal Rumble जीतना चाहता था। Royal Rumble जीतकर मैं WrestleMania के मेन इवेंट का हिस्सा बनना चाहता था। सबसे खास बात कि बेबीफेस रूप में ये काम करना चाहता था। 54 साल के कर्ट एंगल ने ये बहुत बड़ी बात कही है। हालांकि अब ये मौका शायद उन्हें कभी नहीं मिल पाएगा। कुछ साल पहले उन्होंने रेसलिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।