कर्ट एंगल ने फेसबुक के जरिए कई सारे मुद्दों पर बातचीत की और ब्रॉक लैसनर के काम की तारीफ भी। इसके अलवा कर्ट एंगल ने मैंस के एलिमिनेशन चैंबर मैच के विजेता की भविष्यवाणी की। कर्ट एंगल अपने वक्त में जबरदस्त रैसलर रहे चुके हैं साथ ही ओलपिंक मेडलिस्ट थे। एंगल का नाम स्टॉन क्लोड , ट्रिपल एच , द रॉक और लैसनर जैसे सुपरस्टार्स के साथ हमेशा लिया जाता है। इसके अलवा कर्ट एंगल का फिउड ब्रॉक लैसनर के खिलाफ काफी अच्छा रहा था जबकि उन्होंने ऑस्टिन और ट्रिपल एच को बेहतर बताया। एलिमिनेशन चैंबर में होने वाले मैंस मैच से पहले अपनी भविष्यवाणी करते हुए कर्ट ने कहा कि जॉन सीना को इस मैच को जीतना चाहिए जबकि रोमन रेंस पहले ही साबित कर चुके हैं कि वो WWE के फेस है। वहीं कर्ट ने स्ट्रोमैन के दानव रुप को कोफी पसंद किया जबकि द मिज के हील किरदार को वो ज्यादा बेहतर समझते है। कर्ट एंगल ने बताया कि- "फिन अगर जीत जाते है को काफी अच्छा होगा। इलायल भी जीतकर कमाल कर सकते हैं लेकिन अभी वो रैसलमेनिया के मेन इवेंट के लिए मतैयार नहीं है, शायद अगले साल कुछ अच्छा कर सके। मैं सैथ रॉलिंस का बड़ा फैन हूं और उनके लिए अच्छा चाहता हूं। लेकिन मेरे ख्याल से फिन बैलर को यूनिवर्सल टाइटल के लिए जाना चाहिए। कुछ घंटों बाद एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी शुरु होने वाला है। जिसमें मैंस के चैंबर मैच में पहली बार सात सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। जॉन सीना, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, इलासय और द मिज इस ऐतिहासिक मुकाबले में शिरकत करेंगे । इसके साथ साथ पहली बार विमेंस का एलिमिनेशन चैंबर मैच भी फैंस को देखने को मिलेगा। अब देखना दिलस्प होगा कि चैंबर मैच में जीत कर्ट एंगल की भविष्यवाणी की होती या कुछ उलटफेर देखने को मिलता है।