WWE में साल 2023 के पहले दिन Roman Reigns की बादशाहत खत्म करने वाले Superstar के नाम का हुआ खुलासा? दिग्गज का दावा

Pankaj
WWE दिग्गज की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई
WWE दिग्गज की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई

Kurt Angle: पिछला साल WWE फैंस के लिए शानदार रहा। साल 2023 में भी कंपनी द्वारा फैंस को बड़े सरप्राइज दिए जाएंगे। सभी की नजरें अब रॉयल रंबल (Royal Rumble) और रेसलमेनिया (WrestleMania) पर होंगी। इस साल रोमन रेंस (Roman Reigns) की बादशाहत भी WWE में खत्म हो सकती है। WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने कहा है कि कोडी रोड्स (Cody Rhodes) वापसी कर रेंस का चैंपियनशिप रन खत्म करेंगे।

रोमन रेंस को चैंपियन के रूप में 850 से ज्यादा दिन हो गए। साल 2020 में उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। पिछले साल WrestleMania में ब्रॉक लैसनर को हराकर वो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए।

पिछले साल जून से WWE रिंग में कोडी रोड्स एक्शन में नज़र नहीं आए। पिछले साल सैथ रॉलिंस के साथ उनकी राइवलरी जबरदस्त रही थी। WrestleMania में उन्होंने WWE रिंग में कदम रखा था। उम्मीद जताई जा रहा है कि Royal Rumble में इस साल उनकी वापसी होगी। 28 जनवरी को इस इवेंट का आयोजन होगा। पिछले हफ्ते Raw में कोडी ने कहा था कि वो अब WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए वापसी करेंगे।

WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने दिया बहुत बड़ा बयान

The Kurt Angle Show पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कर्ट एंगल ने कहा,

मैं रोमन रेंस का चैंपियनशिप रन खत्म करने के लिए सबसे पहले कोडी रोड्स को पिक करूंगा। मुझे पता है कि इस साल Royal Rumble में आकर वो कुछ ना कुछ बवाल जरूर मचाएंगे। मुझे लगता है कि वो मेंस रंबल मैच जीतेंगे और फिर रोमन रेंस को WrestleMania में चुनौती देंगे। WWE से बाहर भी कोडी चैंपियनशिप जीत चुके हैं। वो यंग गाय नहीं है लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि वो रेंस को हराने के लिए परफेक्ट रहेंगे। वो अब सबसे बड़े सुपरस्टार भी बन चुके हैं।

कहा जा रहा है कि WrestleMania 39 में रोमन रेंस का मुकाबला द रॉक के साथ भी हो सकता है। ऐसा हुआ तो फिर स्थिति अलग हो जाएगी। आने वाले कुछ हफ्तों में बहुत बड़े सरप्राइज फैंस को देखने को मिल सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links