हाल ही में हुए रॉयल रंबल में जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को हराकर रिकॉर्ड कायम कर दिया है। उन्होंन रिक फ्लेयर के 16वीं बार चैंपियन बनने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इसके बाद कई बड़े लैजेंड्स ने जॉन सीना को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। उधर इस साल हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए कर्ट एंगल ने इस बारे में अपने अलग ही विचार रखे है। एंगल ने ट्विटर के जरिए फैंस को बताया कि क्यों उन्होंने जॉन सीना को बधाई नहीं दी। I won't congratulate @JohnCena 4 tying #Flair's record because this guy isn't done yet.He will get #17 before he's done. #youllsee #ItsTrue — Kurt Angle (@RealKurtAngle) January 31, 2017 कर्ट एंगल और जॉन सीना का इतिहास काफी अच्छा रहा है। कर्ट एंगल के WWE रिंग में पहले प्रतिद्वंदी जॉन सीना रहे थे। यहां जॉन सीना ने अपना डैब्यू किया था। एंगले के WWE छोड़ने से पहले इन दोनों के कुछ शानदार मैच रहे थे। इसके बाद ही जॉन सीना एक शानदार रैसलर के तौर पर उभर कर आए थे। 47 साल के कर्ट एंगल को हाल ही में हॉल ऑफ फेम 2017 में शामिल किया गया है। बहुत सारे सुपरस्टार ने सीना को बधाई दी, और अभी तक कर्ट एंगल इस बात को लेकर काफी शांत रहे। लेकिन अंत में उन्होंने अपनी खामोशी तोड़ दी। उन्होंने अपनी खामोशी का और जॉन सीना को बधाई ना देने का खुलासा किया। कर्ट एंगल के अनुसार, "सीना को अभी यहीं खत्म नहीं करना है। उन्हें अपने रिटायरमेंट से पहले रिक फ्येर के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहिए। मैं तभी उन्हें बधाई दूंगा जब वो रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़कर 17वीं बार चैंपियन बनेंगे"। वैसे इसके बाद अब 12 फरवरी को होने वाले एलिमिनेशन चैंबर में 5 अन्य रैसलर के खिलाफ जॉन सीना ने अपना टाइटल डिफेंड करना है। अफवाहें ये सामने आ रही है कि, सीना ये मैच हार सकते है, और ब्रे वायट ये चैंपियनशिप मैच जीत सकते है।