WWE में ब्रॉक लैसनर ने मेरी गर्दन 2 बार तोड़ी: कर्ट एंगल

पूर्व अमेरिकी ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और पूर्व WWE चैंपियन कर्ट एंगल स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के पोडकास्ट द स्टीव ऑस्टिन शो में नजर आए। जहां उन्होंने बताया कि 8 साल के WWE के कार्यकाल में उनकी गर्दन 4 बार टूटी जबकि 10 साल के TNA के सफर में उनके साथ ऐसा एक बार भी नहीं हुआ। कर्ट एंगल ने इसके लिए बुरी किस्मत को जिम्मेदार ठहराया। कर्ट एंगल ने कहा कि WWE में रहते हुए द बीस्ट इनकार्नेट ब्रॉक लैसनर ने उनकी गर्दन 2 बार तोड़ी। कर्ट एंगल ने उन 4 घटनाओं का जिक्र किया, जब उनकी गर्दन टूटी। सबसे पहले उनकी गर्दन ब्रॉक लैसनर ने तोड़ी। ब्रॉक लैसनर ने स्टील चेयर से कर्ट एंगल पर हमला किया। जिसकी वजह से उनकी गर्दन टूटी। दूसरी बार भी उनकी गर्दन ब्रॉक लैसनर की वजह से टूटी। इस बार गलती किसी की नहीं थी। कर्ट रिंग कॉर्नर पर खड़े ब्रॉक की तरफ जा रहे थे, तभी ये घटना हुई। तीसरी बार एंगल की गर्दन रैसलमेनिया 20 में एडी गुरेरो के साथ मैच लड़ते हुए टूटी। इसके अलावा नो वे आउट 2006 में अंडरटेकर के खिलाफ मैच में भी उनकी गर्दन टूटी। 2006 में नो वे आउट के दौरान एंगल ने अंडरटेकर के खिलाफ अपना टाइटल बरकरार रखा और रैसलमेनिया 22 में रे मिस्टीरियो और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ एक शानदार मैच दिया। उस शानदार मैच की वीडियो आप यहां देख सकते हैं।

Ad
youtube-cover
Ad

कर्ट एंगल के WWE में जाने के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं की जाती। कर्ट एंगल को कंपनी से इसलिए रिलीज़ किया गया था, ताकि वो मजबूती के साथ दोबारा वापसी कर सकें, लेकिन वो टीएनए में ही चले गए। कर्ट एंगल की अप्रैल महीने से ही WWE में फिर से वापसी को लेकर बातें चल रही है। अगर कर्ट एंगल की दोबारा WWE में वापसी होती है तो ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। फैंस को कर्ट एंगल की वापसी से काफी खुशी होगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications