"WrestleMania में एक बार एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच लड़ना चाहता हूं"

WETM NBC एलमिरा को हाल ही में रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने इंटरव्यू दिया। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की। उनका कहना था कि 2006 में जब उन्होंने WWE छोड़ा था तो उन्हें उसका कोई पछतावा नहीं है साथ ही उन्होंने सबसे खास बात ये कही की वो एजे स्टाइल्स के साथ रैसलमेनिया के मेन इवेंट में फाइट करना चाहते है। 1996 में ओलंपिक गोल्ड जीतने के बाद WWE ने साल 1998 में उन्हें साइन किया था। इसके बाद उन्होंने WWE में लगभग हर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। यहीं नहीं कई बार वो चैंपियन बने। इसके अलावा इंटरकॉन्टिनेंटल, यूरोपियन, हार्डकोर और टैग टीम टाइटल भी जीते। अगस्त 20006 में उन्होंने स्वास्थ्य के चलते कंपनी छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने TNA ज्वाइन किया। जहां उनका करियर बहुत ही शानदार रहा। 2006 में कंपनी छोड़ने को लेकर कर्ट एंगल का कहना था कि," मुझे इस बात का कोई पछतावा नहीं है। क्योंकि मैं दोबारा अच्छे से सब सही करना चाहता हूं। मैं खुद से संतुष्ट होकर शुरू करना चाहता था। मैंने 2001 से 2006 तक अच्छा किया। मेरा करियर बहुत ही शानदार रहा। मैं खुद अपने करियर से काफी संतुष्ट था। लेकिन 2006 में मेरा कंपनी छोड़ना भी सही था। मैं WWE अपने 6 साल के करियर से काफी खुश था। इसके 11 साल बाद मुझे हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया"। वहीं अपने ड्रीम मैच के बारे में एंगल का कहना था कि," डेनियल ओब्रायन की रैसलिंग क्षमता मुझे बहुत पसंद है। मेरी नजर मैं सबसे अच्छे रैसलर वो ही है। मैंने एजे स्टाइल्स के साथ रैसलिंग की है लेकिन WWE प्लेटफॉर्म पर नहीं। मैं एजे स्टाइल्स के साथ रैसलमेनिया के मेन इवेंट में फाइट करना चाहता हूं।" फिलहाल अफवाहें ये सामने आ रही है कि कर्ट एंगल कुछ महीनों बाद रिंग में एक बार फिर उतरेंगे। लेकिन ये कहना अभी मुश्किल है कि उनका पहला प्रतिद्वंदी कौन होगा?

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications