हाल ही में एक पॉडकास्ट में मंडे नाइट रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने शिरकत की। यहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। खासतौर पर जेसन जॉर्डन को मिल रहे पुश के बारे में उन्होंने बताया। उन्होंने कहा कि जेसन जॉर्डन को विंस मैकमैहन के प्लान के आधार पर पुश दिया जा रहा है। कुछ महीने पहले WWE में एक नई स्टोरीलाइन तैयार की गई। और ये स्टोरीलाइन अमेरिकन एल्फा के सदस्य जेसन जॉर्डन और कर्ट एंगल को लेकर की गई। स्टोरीलाइन के तहत ऑन स्क्रीन कर्ट एंगल के बेटे जेसन जॉर्डन को बनाया गया। मेन रोस्टर में अमेरिकन एल्फा के तौर पर जेसन जॉर्डन ने शुरूआत की। जिसमें उनके साथ चैड गेबल थे। इन दोनों ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप भी वायट फैमिली को हराकर अपने नाम की थी। इस साल के शुरूआत में जेसन जॉर्डन और चैड गेबल अगल हो गए क्योंकि जॉर्डन को रॉ में ड्राफ्ट कर दिया गया और खुलासा हुआ कि वो कर्ट एंगल के बेटे हैं। लगातार जेसन जॉर्डन को पुश दिया जा रहा है। कंपनी के बड़े सुपरस्टार्स के साथ उनका मुकाबला हो चुका हैं। कर्ट एंगल ने कहा कि जेसन जॉर्डन को विंस मैकमैहन ने जो प्लान बनाया है उसके अनुसार पुश मिल रहा है। और ऐसी ही स्टोरीलाइन विंस मैकमैहन चाहते थे। कर्ट एंगल ने ये भी कहा कि ये स्टोरीलाइन कुछ खास काम नहीं कर रही है और WWE यूनिवर्स के पेट में भी ये स्टोरीलाइन पच नहीं रही है। कर्ट एंगल ने जेसन के बारे में कहा कि, जेसन जॉर्डन के पास काफी क्षमता है लेकिन वो पहले जैसे स्मैकडाउन में फाइट किया करते थे, उऩके लिए वो ही स्टोरीलाइन और वो ही करेक्टर सही थी। हालांकि मुझे उम्मीद है कि वो इस स्टोरीलाइन को भी आगे अच्छे से लेकर जाएंगे। इस हफ्ते जेसन जॉर्डन और सैथ रॉलिंस ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। डीन एंब्रोज इंजरी की वजह से बाहर हो गए है। जिस वजह से उनकी जगह जॉर्डन को शामिल किया गया। जेसन ने यहां पर इतिहास भी रचा।