WWE में जॉन सीना (John Cena) पिछले कई सालों से एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर नजर आते रहे हैं, लेकिन कंपनी में उनका प्रभाव अभी भी कम नहीं हुआ है। कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने अपने पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड पर बताया कि जॉन सीना WWE के इतिहास के सबसे महान रेसलर हैं।
सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के मामले में जॉन सीना और रिक फ्लेयर 16 वर्ल्ड टाइटल्स के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद हैं। मगर एंगल ने लोगों को याद दिलाया कि द नेचर बॉय से उलट जॉन ने अपने सभी वर्ल्ड टाइटल्स, WWE में रहकर जीते हैं।
कर्ट एंगल ने अपने शो में बताया,
"जॉन सीना के पूरे करियर को देखें तो वो WWE के इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार रहे हैं क्योंकि उन्होंने सभी 16 वर्ल्ड टाइटल्स इसी प्रमोशन में जीते हैं। वो ऐसा करने वाले अकेले रेसलर हैं, वहीं रिक फ्लेयर ने अन्य प्रमोशंस में भी टाइटल जीते थे। जॉन सीना ने ऐसा केवल WWE में रहकर किया और यही बात उन्हें दूसरों से अलग साबित करती है।"
कर्ट एंगल मानते हैं कि रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को जरूर तोड़ेंगे WWE दिग्गज जॉन सीना
जॉन सीना आखिरी बार साल 2017 में WWE चैंपियन बने थे और तभी से उन्हें अपनी 17वीं वर्ल्ड टाइटल जीत का इंतज़ार है। कर्ट एंगल मानते हैं कि रिटायरमेंट लेने से पहले जॉन, द नेचर बॉय के रिकॉर्ड को जरूर तोड़ेंगे। एंगल ने विश्वास के साथ ये भविष्यवाणी की है, लेकिन साथ ही वो ये भी मानते हैं कि भविष्य में रैंडी ऑर्टन इन सभी को पीछे छोड़ सकते हैं।
कर्ट एंगल ने कहा,
"मेरा जवाब स्पष्ट है कि वो रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को जरूर तोड़ेंगे। मेरा मानना है कि जॉन सीना 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनेंगे और मेरा ये भी मानना है कि रैंडी ऑर्टन भविष्य में जॉन सीना को भी पीछे छोड़ सकते हैं। हम सभी जानते हैं कि रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, इसलिए मानता हूं कि जॉन जरूर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे।"
जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन लंबे समय से WWE के लिए सबसे अहम सुपरस्टार्स में शामिल रहे हैं। इसलिए आने वाले सालों में ये देखना दिलचस्प होगा कि सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का रिकॉर्ड कौन अपने नाम कर पाता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।