Roman Reigns Should Retire WWE Legend: Roman Reigns रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE में बहुत बड़े स्टार बम चुके हैं। सभी उनका कंपनी में मौजूद दूसरे बड़े रेसलर्स के खिलाफ मैच देखना चाहते हैं। अब कर्ट एंगल ने टॉप WWE स्टार को रोमन के हाथों रिटायर किए जाने की मांग की है। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि जॉन सीना (John Cena) हैं। सीना की Money in the Bank 2024 में वापसी देखने को मिली थी। इसके बाद उन्होंने ऐलान किया था कि वो 2025 में पूरे साल WWE में परफॉर्म करने के बाद दिसंबर में अपने लैजेंडरी करियर को अलविदा कह देंगे।
जॉन यह साफ कर चुके हैं कि अगले साल Royal Rumble और Elimination Chamber में वो आखिरी बार दिखाई देने वाले हैं। कर्ट एंगल ने हाल ही में MuscleManMalcolm को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उनसे जॉन सीना के WWE में आखिरी प्रतिद्वंदी के बारे में पूछा गया। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने कहा कि सीना का आखिरी मैच असली ब्लडलाइन के लीडर रोमन रेंस के खिलाफ होना चाहिए। अब देखना रोचक होगा कि OTC को जॉन सीना को रिटायर करने का मौका मिलता है या नहीं। एंगल ने कहा,
"जॉन सीना का आखिरी मैच शायद रोमन रेंस के खिलाफ होना चाहिए। मुझे लगता है कि यह जानते हुए कि रोमन रेंस कहां थे जब उन्होंने शुरूआत की थी और मुझे वो प्रोमो याद है जहां जॉन सीना ने रोमन को उनकी जगह दिखाई थी। मुझे लगता है कि अच्छी स्टोरीलाइन पहले ही तैयार है अगर वो सीना vs रोमन का आखिरी मैच कराने का फैसला करते हैं।"
WWE में जॉन सीना के रिटायर होने से पहले उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनते देखना चाहते हैं कर्ट एंगल
कर्ट एंगल ने MuscleManMalcolm को दिए इंटरव्यू में यह भी कहा कि जॉन सीना का आखिरी मैच नॉन-टाइटल नहीं होना चाहिए। कर्ट का मानना है कि जॉन रिटायर होने से पहले वर्ल्ड टाइटल डिजर्व करते हैं। सीना WWE में 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। एंगल ने कहा कि सीनेशन लीडर को 17वीं वर्ल्ड चैंपियन बनाकर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड से आगे निकले देना चाहिए। कर्ट एंगल ने कहा,
"मुझे लगता है कि जॉन सीना के क्रेडिट के लिए उनका आखिरी मैच वर्ल्ड टाइटल के लिए होना चाहिए। उनके पास WWE में 16 वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल्स हैं। उनसे पहले किसी ने ऐसा नहीं किया। रिक फ्लेयर ने 16 वर्ल्ड टाइटल जरूर जीते लेकिन उन्होंने यह NWA, WCW और WWE में करियर को मिलाकर किया। किसी ने ऐसा नहीं किया। इसलिए मुझे लगता है कि जॉन वर्ल्ड टाइटल डिजर्व करते हैं।"