Wrestlezone Radio को हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में रॉ के जनरल मैनेजर ने खुलासा किया कि वो आने वाले वक्त में रिंग में लड़ सकते हैं। कर्ट एंगल को हमेशा से ही रैसलिंग की दुनिया का सबसे शानदार सुपरस्टार माना गया है। साल 1996 में कर्ट ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वहीं साल 1998 से लेकर 2006 तक वो WWE का हिस्सा भी रहे जिसके बाद उन्होंने साल 2006 में TNA का हाथ थामा और साल 2016 तक वहीं काम किया। हालांकि इस दौरान कर्ट ने न्यू जापान प्रो रैसलिंग में दस्तक भी दी। फिलहाल कर्ट एंगल अभी रॉ के जनरल मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन इसी के साथ अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि वो रिंग में कब लड़ते हुए फैंस को दिखेंगे। वहीं 48 साल के कर्ट ने इशारों इशारों में साफ किया है कि कुछ वक्त बाद वो रिंग में फिर से लड़ सकते हैं और रैसलिंग की प्रमोशन करने वाले है। "हालांकि अभी तक किसी ने इन सभ के बारे में मुझसे बात नहीं की है। लेकिन ठीक है, मुझे लगता है कि वो जो भी कर रहे हैं सही कर रहे है। अभी फिलहाल वो मुझे देख रहे है कि मैं कैसे काम कर रहा हूं। उनकी नजरें मुझ पर है कि कैसे में जल्द लड़ने के लिए तैयार हो रहा हूं और क्या मेरी बॉडी पूरी तरह से फिट है या नहीं। " "उन्होंने मुझे जीम वर्क आउट करते हुए देखा है, रॉ में वो मुझे लगातार देख रहे हैं। उन्होंने मुझसे कहा है कि खुद को साबित करो जिसके बाद वो मुझे चांस देंगे। जो मेरे लिए ठीक है। " कर्ट ने बताया कि शायद कंपनी उनका ड्रग टेस्ट भी करवा सकती है, वापसी के लिए कंपनी उनके लिए रोस्टर प्लान कर सकती है कि कैसे उन्हें वापसी करनी चाहिए। एंगल के मुताबिक- "इस साल शायद मैं रैसलिंग ना कर सकूं लेकिन अगले साल में रिंग में उतर सकता हूं। हालांकि अभी तक उन्होंने मुझे इस बारे में नहीं कहा है, हां मैं WWE में फ्यूचर में रैसलिंग कर सकता हूं लेकिन कब ये नहीं पता। " खैर, कर्ट एंगल जनरल मैनेजर के रोल में काफी अच्छे लग रहे है और अपना काम बेहत अच्छे तरीके से कर रहे है। रॉ के हालही के एपिसोड में कर्ट और ब्रे वायट का प्रोमो दिखाया गया था। वहीं कहा जा रहा है कि रैसलमेनिया 34 में कर्ट एंगल के सामना ट्रिपल एच से हो सकता है। अब फैंस को इंतजार है तो बस कर्ट एंगल के रिंग में वापस आने का है।