सर्वाइवर सीरीज की तैयारियां इस वक्त जोर शोरों पर हैं। टीमें इसके लिए बिल्ड अप कर रही हैं। कल हुई रॉ में रेड ब्रांड का कप्तान कर्ट एंगल को नियुक्त किया गया हैं। स्टेफनी मैकमैहन ने वापसी करते हुए उन्हें चुनौती दी कि अगर वो ये मैच नहीं जीते तो उनकी जॉब खतरे में पड़ सकती हैं। कर्ट एंगल को अपनी अब टीम बनानी हैं और अब ऐसा लग रहा है कि अब उनका पहला सुपरस्टार और कोई नहीं बल्कि खतरनाक मॉन्स्टर ब्रॉन स्ट्रोमैन होंगे। टीएलसी में ब्रॉन स्ट्रोमैन को उनके ही साथियों ने कूड़े की गाड़ी में डाल दिया था। लेकिन कल उन्होंने वापसी की हैं। ब्रायन अल्वारेज ने कहा है कि विंस मैकमैहन चाहते है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन इसी तरह सभी को मारते रहे और इसके बाद उन्हें कार्टून करेक्टर के तौर पर उनकी वापसी कराई जाए। पहले उनके साथ एंबुलेंस वाला हादसा और अब कूड़े के ट्रक वाला हादसा और अब आगे पता नहीं उनके साथ क्या होने वाला हैं। जैसे एंबुलेंस मैच के बाद वो बैकस्टेज में वापस आए थे कल उसी अंदाज में वो कूड़े की गाड़ी से बाहर निकले। उन्होंने मिज और उनके साथियों की बुरी तरह पिटाई कर दी। खासतौर पर कर्टिस एक्सल को तो मार-मार कर अधमरा कर दिया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन की ये बात कर्ट एंंगल को काफी पसंद आई हैं। तो कर्ट एंगल अब रॉ टीम में पहले उन्हें शामिल करेंगे। PW Insider की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि ये बात अब तय है कि वो पहले मैंबर होंगे जो रॉ टीम में शामिल होंगे। कर्ट एंगल ने ट्वीट कर भी इस बात के पूरे संकेत दे दिए हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन उनके पहले खिलाड़ी होंगे। @BraunStrowman came back last night in a MONSTROUS way. With that kind of impact, HE is my first choice for #TeamRaw at #SurvivorSeries. — Kurt Angle (@RealKurtAngle) October 31, 2017 सर्वाइवर सीरीज WWE का बहुत बड़ा इवेंट हैं।