कर्ट एंगल WWE के दिग्गज हैं और उन्होंने अपने काम से लाखों करोड़ों की दिल में जगह बनाई है, भले ही लगभग 12 साल पहले उन्होंने WWE का हाथ छोड़ दिया था लेकिन WWE में वापसी के बाद कर्ट की लोकप्रियता दोगुनी हो गई। अब ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट के लिए बुरी खबर आ रही है, Rajah.com की रिपोर्ट्स के मुताबिक रैसलमेनिया से पहले कर्ट एंगल को रिंग से रिटायरमेंट लेनी पड़ सकती है। अपने रैसलिंग करियर में कर्ट एंगल ने बड़ी कामयाबी हासिल की, WWE में उन्होंने एक वक्त पर अपने सौतेले बेटे जेसन जॉर्डन को बाहर किया और रोमन रेंस की जगह शील्ड का हिस्सा बने, जबकि जनरल मैनेजर के रोल में शानदार काम किया। हालांकि अब कर्ट एंगल रिंग के लिए उतने फिजिकली फिट नहीं है जितना होना चाहिए। 4 मार्च 2019 (भारत में 5 मार्च ) को हुई रॉ में कर्ट एंगल ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और फिन बैलर ने टीम बनाई लेकिन बैरन कॉर्बिन,ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, काफी समय से कयास लगाया जा रहा है था कि कर्ट एंगल जल्द रिटायरमेंट ले लेंगे, अब माना जा रहा है कि रैसलमेनिया से पहले ही कर्ट को रिंग को अलविदा बोलना पड़ेगा। Rajan.com के मुताबिक कर्ट एंगल को आखिरी बार ही रिंग में देखा गया है। Hearing that a Kurt Angle "retirement" is not only a foregone conclusion at this point, but probably imminent. Sadly, it doesn't sound like he'll get a dream retirement match or anything. Working on getting more info.— Rajah.com (@RajahNews) March 11, 2019.वैसे देखा जाए तो रैसलिंग दिग्गज और पूर्व चैंपियन कर्ट एंगल का रिटायरमेंट तय है लेकिन क्या उन्हें आखिरी मैच मिलेगा ये अभी कहा नहीं जा सकता है। अगर कर्ट एंगल को उनका आखिरी मैच नहीं मिलता तो ये किसी बुरी खबर से कम नहीं होगी। खैर, कर्ट एंगल ने जितना समय भी WWE में बिताया वो शानदार था लेकिन अगर रैसलमेनिया में उन्हें ड्रीम मैच मिलता है तो जबरदस्त होगा। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं