WWE रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने हाल ही में द मेट्रो को इंटरव्यू दिया जिसमें काफी सारी बातें की साथ ही नए एंगल्स पर भी चर्चा की । कर्ट ने बताया की इन 10 सालों में कंपनी के बैकस्टेज काफी बदलाव आया है। कर्ट ने WWE को साल 2006 में छोड़ दिया था। कर्ट एंगल ने WWE में साल 1998 में डेब्यू किया था। जिसके बाद 8 तक उन्होंने रिंग में शानदार मैच दिए और मेन रोस्टर में अपनी जगह बनाई। साल 2006 में कर्ट ने कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद WWE को छोड़ दिया था और TNA को ज्वाइन किया। एंगल ने बताया कि उन्होंने कंपनी इसलिए छोड़ी थी कि उन्हें लगा कि उनके ड्रग इस्तेमाल को लेकर कहीं कंपनी को कोई दिक्कत ना हो । हालांकि ड्रग्स के कारण कर्ट ने चार साल काफी मुसीबतों के साथ बिताने पड़े थे। कर्ट एंगल ने अपनी ऐप खोली है जिसका नाम एंगल स्ट्रॉन्ग रखा है जो ड्रग्स एडिकशन लोगों को रिकवर करने में मदद करेगा। इंटरव्यू के दौरान कर्ट एंगल ने हैवी ड्रग्स सेवन के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि पैनकिलर के हमेशा इस्तेमाल से उन्हें काफी दिक्कत होती थी और उन्हें इसकी आदत लग गई थी। एंगल ने बताया की विंस मैकमैहन इन बातों से वाकीफ थे और वो चाहते थे कि रिहैब भेजना चाहते थे। उन्होंने बताया कि विंस कभी उन्हें कंपनी से बाहर नहीं करना चाहते थे बल्कि वो उनके लिए भलाई करना चाहते थे। " विंस मैकमैहन मुझे कभी बाहर नहीं निकालना चाहते थे और उसी वक्त मैं अपनी तलब को खत्म नहीं करना चाहता था। मैं जानता था कि वो मुझे क्या कहना चाहते थे, मैंने उन्हें अपना कंपनी छोड़ने का फैसला बताया तो उन्होंने रिलीज कर दिया। " साथ ही कर्ट एंगल ने बताया कि अभी का बैकस्टेज माहौल और 2006 का अंदाज काफी अलग हो गया है। पहले कंपनी कुछ अलग थी लेकिन अब काफी अलग हो चुकी हैं। कंपनी अब सभी सुपरस्टार्स पर ज्यादा ध्यान देती है। " जब मैं कंपनी का हिस्सा था तो हम लोगों को एक और तीन के बीच में खाना मिलता था, और आपने नहीं लिया तो वो आपकी गलती होती थी। लेकिन अब सुपरस्टार्स के खाने -पीने और डायट पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। सुपरस्टार्स के साथ साल में कई बार ड्रग्स टेस्ट किए जाते है जिससे साफ हो सके की सभी क्लीन है या नहीं। वैलनैस पॉलिसी से भी कपंनी ने अच्छा माहौल बना दिया है " खैर, कर्ट एंगल ने इस इंटरव्यू में काफी कुछ बताया, वहीं अभी कर्ट को एक गुप्त स्टोरीलाइन में डाला गया है, जिसमें उनके लिए फोन पर संदेश आ रहा है। हालांकि कहा जा रहा है कि अथोरिटी फिर से वापस आने वाली है जिसके लिए ये किया जा रहा है, देखना होगा कि आने वाली रॉ में क्या क्या देखने को मिलता है।