"गर्दन टूटने के बाद भी रिंग में आना चाहता था, लेकिन कंपनी पहले मुझे एकदम फिट चाहती थी"

टॉक इज जैरिको के शो में इस बार के मेहमान बने रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल। कर्ट एंगल ने यहां कई मुद्दों पर बातचीत की। इसमें सबसे बड़ा मुद्दा रहा उनको हुई शारिरिक क्षति के बारे में। साथ ही शरीर को हुए नुकसान के बाद भी रिंग में आने की कितनी उम्मीदें थी वो भी उन्होंने यहां पर बताया। 11 साल बाद कर्ट एंगल ने WWE में वापसी की है। इस साल उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। रैसलमेनिया के बाद उन्हें रॉ का जनरल मैनेजर भी बना दिया गया है। कई फैंस को अंदाजा है कि कर्ट एंगल एक बार फिर रिंग में अब उतरेंगे। कर्ट एंगल ने यहां MMA में दोबारा फाइट ना शुरू करने को लेकर भी चर्चा की। एंगल का कहना था कि," 1996 में ओलंपिक के दौरान मेरी गर्दन टूट गई थी। हालांकि मुझे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था। इसके बाद WWE में ढाई साल में 4 बार मेरी गर्दन टूटी। ये बार-बार मेरे साथ हो रहा था। डिस्क फिसल, नसें ब्लॉक हो जाना, रीढ़ की हड्डी में दर्द इन सब से मैं परेशान हो गया था"। रिंग में वापसी को लेकर कर्ट एंगल का कहना था कि, "मेरे लिए रिंग के दरवाजे हमेशा खुले थे लेकिन कंपनी मुझे एकदम फिट चाहती थी। इसके बाद मैंने कई मेडिकल चैकअप कराए। कहीं कहीं पर मुझे लगता था कि मुझे अब रैसलिंग करनी चाहिए"। कर्ट एंगल के पास अभी रॉ में बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। वो यहां के जनरल मैनेजर है। देखने वाली बात अब ये है कि स्टैफनी मैकमैहन के वापस आने के बाद क्या फ्यूचर में रिंग में कर्ट एंगल एक बार फिर फाइट करने के लिए उतरेंगे ? क्योंकि कर्ट एंगल एक और ड्रीम मैच की बात पहले कर चुके है। लेकिन प्रतिद्वंदी कौन होगा, ये सब आगे आने वाले फ्यूचर में ही पता लगेगा। खैर फैंस को उम्मीद ये ही है कि आगे कभी ना कभी रिंग में कर्ट एंगल एक बार फिर फाइट करेंगे।