पूर्व WWE चैंपियन कर्ट एंगल ने अपने करियर के बारे में बात की

ओलंपिक मेडल विजेता और पूर्व WWE चैंपियन कर्ट एंगल ने द न्यूड डैमोक्रेट को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने कई सारे पहलूओं पर बात की। अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि के बारे में एंगल ने बातचीत करते हुए बताया, "मुझे लोगों ने ये सवाल बहुत बार पूछा है कि मेरे करियर की सबसे बड़े उपलब्धि क्या रही है? क्या वो WWE टाइटल जीतना था ? क्या वो TNA हैवीवेट चैंपियनशिप जीतना?। "मेरे करियर का सबसे बड़ा लम्हा देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतना था। इसने मेरे करियर को एक नई दिशा दी और मेरी जिंदगी बदल डाली"। रैसलिंग से जुड़े सवाल के बारे में उन्होंने कहा, "प्रोफेशनल रैसलिंग काफी अच्छा काम है। लेकिन इसमें रैसलरों को काफी मेहनत करनी पड़ती है। प्रोफेशनल रैसलरों को साल में 250-300 शोज़ करने पडते हैं। इससे रैसलरों पर काफी दबाव होता है। इसी कारण की वजह से मैंने इस साल रैसलिंग से ब्रेक लिया है, ताकि खुद को आराम दे सकूं।