WWE रॉ जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने अपने फेसुबक सवाल और जवाब सैशन में फैंस के सवालों के जवाब दिए। WWE यूनिवर्स की तमाम समस्याओं और कई मुद्दों पर उन्होंने जानकारी दी। इसके अलावा अपने रैसलमेनिया पार्टनर रोंडा राउजी के बारे में और साथ ही अंडरटेकर के रैसलमेनिया 34 में हिस्सा लेने को लेकर भी बताया। WWE हाल ऑफ फेम कर्ट एंगल हमेशा फैंस के बीच में रहते है। वो फैंस को हमेशा धन्यवाद कहते हैं। वो हाल में चल रहे कोई विवाद या दिक्कतों के बारे में फैंस से पूछते रहते हैं। पिछले साल WWE में कर्ट एंगल ने वापसी और उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। इसके बाद रैसलमेनिया 33 के बाद विंस मैकमैहन ने उन्होंने रॉ का जनरल मैनेजर बनाया। साल 2006 में उन्होंने कंपनी छोड़ दी थी। 6 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन कर्ट एंगल ने यहां पर रैसलमेनिया 34 में ट्रिपल एच और स्टेफनी के साथ होने वाले मैच के बारे में बात की। साथ ही रोंडा के बारे में भी बहुत कुछ बताया। कर्ट एंंगल ने कहा कि रोंडा राउजी चीजों को काफी जल्दी सीखती हैं और मुझे लगता है कि वो WWE में काफी अच्छा काम करेंगी। उन्होंने कहा कि मैं ये चाहता था और रोंडा के साथ काम करने में मजा आएगा। मैच निराशाजनक नहीं होगा। इसके अलावा कर्ट एंगल ने ये भी कहा कि वो रैसलमेनिया 34 में जितने भी चैंपियनशिप मैच है उनकी अच्छे होने की उम्मीद है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो रैंडी ऑर्टन के बहुत बड़े फैन है और वो ट्रिपल थ्रैट मैच में अच्छा काम करेंगे। जॉन सीना द्वारा अंडरटेकर को चैलेंज करने को लेकर कर्ट एंगल का कहना था कि अंडरटेकर का रैसलमेनिया 34 में आना पक्का है वो कभी पीछे नहींं हटेंगे। वो चैलेंज से कभी पीछे नहीं हटते। वो किसी से डरते नहीं है।
कर्ट एंगल ने रोंडा राउनजी के साथ टीम बनाई है और उनका मुकाबला स्टेफनी और ट्रिपल एच के साथ होगा। इसके अलावा यहां कई बड़े चैंपियनशिप मैच भी होंगे।