WETM NBC Elmira को दिए हाल ही में एक इंटरव्यू में कर्ट एंगल ने "यू सक" चैंट को लेकर बात-चीत की , दरअसल जब भी कर्ट एंगल एंट्री करते है तो पूरा यूनिवर्स "यू सक" चैंट करता है।
कर्ट एंगल की वापसी WWE में हॉल ऑफ फेम 2017 के दौरान हुई जब उन्हें इसमें शामिल किया गया । हॉल ऑफ सेरेमनी का आयोजन रैसलमेनिया 33 के पहले हुआ था, जहां कर्ट को सम्मानित किया गया था। रैसलमेनिया 33 की अगली रात रॉ में WWE के चैयरमैन विंस मैकमैहल ने कर्ट को रॉ का नया जनरल मैनेजर बनाने का एलान किया। जैसे कर्ट का म्यूजिक बजा और कर्ट स्टेज पर आए तो पूरे WWE यूनिवर्स ने "यू सक" चैंट किया। ये वैसा ही नजारा था जैसा की साल 2000 में देखा गया था।
एंगल ने
WETM NBC Elmira को बताया कि जब वो "हील " थे तब उन्होंने काफी फैंस को समझाया कि वो "यू सक" चैंट ना करे लेकिन उसके बाद चैंट काफी बढ़ गया। उसके बाद जब वो बैबीफेस बन गए तो फैंस को चैंट करने में मजा आने लागा।
" मैंने करीब 6 साल तक WWE में काम किया है लेकिन 5 साल मैं हील बनकर रहा, जिसके कारण फैंस चैंट करते रहे, जब मैं फेस बन गया तो उन्हें मेरे लिए चैंट करना अच्छा लगने लगा।"
ओलंपिक गोल्ड मेडिलिस्ट ने बताया कि विंस और उन्होंने काफी कोशिश की थी कि इस चैंट को वो रोक सके। लेकिन धीरे-धीरे फैंस को ये काफी पंसद आया और कर्ट को फैंस चैंट द्वारा इज्जत देने लगे। कर्ट के मुताबिक-
"विंस भी चाहते थे कि वो इसे बदल सके, लेकिन ऐसा नहीं हुआ हालांकि फैंस अब इज्जत और प्यार वाला चैंट करते है। जो काफी अच्छा लगता है "
खैर, कर्ट एंगल ने कुछ तीन हफ्तों से रॉ के जनरल मैनेजर का पद संभाला है और इस दौरान काफी अच्छे और शानदार मैच देखने को मिले है। देखना होगा कि कर्ट कब तक इसी तरह काम करते रहेंगे और कितने वक्त तक इस भूमिका को निभाएंगे।
Published 24 Apr 2017, 14:06 IST