WWE नेटवर्क की नई सीरीज Table for 3 के एपिसोड में कर्ट एंगल ने ब्रॉक लैसनर के साथ सफर करने को लेकर बात कहीं। तीसरे सीजन का तीसरे एपिसोड में WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज़, क्रिश्चियन, एडम कोपलैंड और कर्ट एंगल साथ आए और कई मुद्दों पर बात की। लैसनर के WWE के साथ शुरुआती रन के दौरान कई समय तक लैसनर, कर्ट एंगल और ऐज़ ने एक ही वीकल में सफर किया था। यह बात ध्यान में रखते हुए कि प्रोफेशनल रैसलर्स को ज्यादा ट्रैवल करना होता है और इसी वजह से ज़्यादातर लोग साथ में ट्रैवल करना पसंद करते हैं। 48 वर्षीय ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल ने बताया कि लैसनर दिन में 15,000 कैलोरी का सेवन करते हैं। एंगल ने कहा, "वो काफी अलग था। ब्रॉक हेलथी ईटर नहीं थे। वो अपने साथ दो बिग मिल्कशेक रखते थे, साथ उनके पास फ्राइड फूड होता था। उनके लिए कैलरी काफी महत्वपूर्व थी और इसलिए वो 15,000 कैलरी का सेवन करते हैं। " उसी वक़्त ऐज़ बोले, "हमने वो सफर कार में किया था और उसमें लैसनर, एंगल और मैं था और मैं खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा था।"
कर्ट एंगल इस समय रॉ के जनरल मैनेजर हैं, तो ऐज़ और क्रिश्चियन अब इनरिंग रैसलिंग से रिटायर हो चुके हैं। WWE यूनिवर्सल चैम्पियन ब्रॉक लैसनर रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर से पहले वापसी कर सकते हैं।